छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी - छत्तीसगढ़ का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटों का यलो अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Met Office Raipur
मौसम विभाग रायपुर

By

Published : Sep 21, 2020, 11:35 AM IST

रायपुर: आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए 24 से 48 घंटों का अलर्ट जारी किया है.

आज बारिश की संभावना

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 86 हजार 183

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले में संभावित है. निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में अगले 2 से 3 दिन आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका बरेली, इलाहाबाद, पुरी और इसके बाद दक्षिण-पूर्व दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक पूर्व पश्चिम ऊपरी हवा का विंडशियर जोन 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, जिसके प्रभाव से मौसम में तब्दीली आ सकती है.

प्रदेश के अंदरूनी इलाकों में बारिश की संभावना

रायपुर में सुबह से ही मौसम साफ है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं अंदरूनी इलाकों में पिछले दिन के मुकाबले आज तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. बारिश ने हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी. कई नदी-नालों में बाढ़ आ गई थी. बस्तर, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा जैसे कई जिलों में फसलें प्रभावित हुई थीं. अगस्त के अंतिम हफ्ते से बारिश में गिरावट दर्ज की गई थी.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 33°C 25°C
बिलासपुर 34°C 26°C
दुर्ग 33°C 26°C
अंबिकापुर 32°C 24°C
कोरबा 34°C 26°C
बस्तर 30°C 23°C
रायगढ़ 34°C 26°C
बलौदाबाजार 34°C 26°C
राजनांदगांव 33°C 26°C
जशपुर 31°C 23°C
धमतरी 33°C 25°C
महासमुंद 33°C 25°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details