छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ में आज बारिश

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश की संभावना (Chance of rain) बनी हुई है. राजधानी रायपुर में उमस बढ़ने से लोग परेशान हैं. 2 दिनों से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है.

Chance of rain in some districts of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का मौसम

By

Published : Jun 7, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 1:32 PM IST

रायपुर : राजधानी में नौतपा (Nautapa) खत्म होते ही उमस बढ़ने लगी है. 2 जून को नौतपा के समाप्त होते ही प्रदेश के दूसरे जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवा और गरज- चमक के साथ बारिश (rain in raipur) हुई थी. इस वजह से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन पिछले 2 दिनों से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं.

मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक मराठवाड़ा तेलंगाना होते हुए तमिलनाडु तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना (Chance of rain) मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में आज मौसम रहेगा साफ, रायपुर में गरज-चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि 11 जून के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम मानसून (monsoon in chhattisgarh) ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अधिकांश हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में 2 दिन आगे बढ़ने की संभावना है.

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा. अंबिकापुर में 33°C अधिकतम है. न्यूनतम तापमान 25°C है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details