छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजधानी में मौसम का बदला मिजाज, सुबह से छाए हैं बादल

राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. शाम तक मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

By

Published : May 9, 2021, 1:54 PM IST

Updated : May 10, 2021, 4:49 PM IST

Chance of rain in raipur today
रायपुर में छाए बादल

रायपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम बदल रहा है. रविवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं. रायपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. तेज गर्मी के बीच मौसम के बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. शाम तक रायपुर में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पिछले 2 सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हैं वहीं कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक और मराठवाड़ा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड और बिहार के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गलत चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट

छत्तीसगढ़ का तापमान

छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी का अधिकतम तापमान 37°C है. न्यूनतम तापमान 23°C है. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 24°C रह सकता है. कोरबा, बेमेतरा और दुर्ग का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शनिवार को बलौदाबाजार में तापमान 41°C पहुंच गया था. तेज गर्मी के बाद यहां तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 38°C दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा. इसी तरह राजनांदगांव और महासमुंद के तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 37°C दर्ज किया गया. महासमुंद कान्यूनतम तापमान 26°C रह सकता है.

Last Updated : May 10, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details