रायपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम बदल रहा है. रविवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं. रायपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. तेज गर्मी के बीच मौसम के बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. शाम तक रायपुर में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पिछले 2 सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हैं वहीं कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक और मराठवाड़ा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड और बिहार के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गलत चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.