रायपुर:प्रदेश के कई स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा हो की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही गरज-चमक के साथ प्रदेश में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 15 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर स्थित है.
11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है और इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है. राजधानी सहित कई स्थानों पर मानसून प्रवेश करने के साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हुई है. प्रदेश में 21 जून से 23 जून तक लगातार कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश भी हुई है. कई जिलों में भारी बारिश भी हुई है. इधर हफ्तेभर से राजधानी में धूप तेज होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है.