रायपुर:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. हवा की दिशा में परिवर्तन होने से 22 से 24 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इससे पहले 9 से 13 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में हवा की दिशा के परिवर्तन के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम से हवाओं का आगमन शुरू हो गया है. जिसके कारण 21 से 23 जनवरी तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना भी जताई गई है. अधिकतम तापमान में 22 जनवरी तक 1 से 2 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद प्रदेश में बादल छाने और बारिश का दौर शुरू होने के आसार है. अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश
- 22 जनवरी की शाम से सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
- 23 जनवरी को प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तर में स्थित जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दुर्ग और रायपुर संभाग के बाकी बचे हिस्से और बस्तर संभाग के उत्तरी हिस्से में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
- 24 जनवरी को प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में और बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.