छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना - Chance of light rain in Raipur

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी के अनुसार पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है इसके ऊपर एक चक्रवात है जिसकी वजह से बारिश हो सकती है.

Chance of light rain in some parts of Chhattisgarh
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 10, 2020, 2:22 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में बारिश की संभावना जताई है. दक्षिण पश्चिम मानसून के भी बस्तर की ओर से प्रदेश में आने की संभावना है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी के अनुसार पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है इसके ऊपर एक चक्रवात भी है.

छत्तीसगढ़ में एक-दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना

इसके असर से 10 और 11 जून को ओडिशा उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्से में बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में बस्तर के अलावा राजधानी रायपुर समेत पूरा संभाग और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगह बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है और अगले दो-तीन दिनों तक बारिश होने और बादल रहने के कारण मौसम भी ठंडा रहेगा.

पढ़ें- VIDEO: रायपुर में जर्जर पानी टंकी को विस्फोट करके ढहाया गया

प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

राजधानी रायपुर में मंगलवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश भी हुई थी, जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. अगले एक-दो दिनों में तापमान में गिरावट होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने में अभी समय है. हालांकि कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details