छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ में रविवार को तेज बारिश के बाद सोमवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. रायपुर में शाम के बाद बारिश की संभावना बनी हुई है.

chance-of-light-rain-in-chhattisgarh-today
सोमवार को बारिश की संभावना

By

Published : May 10, 2021, 1:25 PM IST

Updated : May 10, 2021, 2:36 PM IST

रायपुर :प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से हल्की बारिश हो रही थी. रविवार की शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. बेमौसम बरसात की वजह से दलहन-तिलहन की फसल खराब हो रही है. तेज गर्मी के इस महीने में बेमौसम बारिश से मौसम खुशनुमा और सुहावना हो गया था. शाम से रात होते तक कई गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई. कई इलाकों में बिजली प्रभावित रही.

मौसम वैज्ञानिक

रविवार को राजधानी और प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. गर्मी से लोगों को निजात मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से तटीय कर्नाटक तक मराठवाड़ा दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक पूर्वी मध्य प्रदेश झारखंड और दक्षिण बिहार होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है.

कोरोना की तीसरी लहर और बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ में क्या तैयारियां हैं, स्वास्थ्य मंत्री से जानिए

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना जताई जा रही है. इस दौरानअधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Last Updated : May 10, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details