रायपुर: प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सुबह से ही राजधानी रायपुर में धूप निकली हुई है, इस वजह से शहर के अधिकतम तापमान में बदलाव आया है. राजधानी के आसपास के क्षेत्रों का तापमान भी बढ़ा हुआ है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, हल्की बारिश की संभावना
एक चक्रीय चक्रवती घेरा तेलंगाना और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक विंडशियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश से उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर पर स्थित है. दूसरी द्रोणिका आंध्र प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. सिस्टम के बनने से बारिश की संभावना छत्तीसगढ़ में बनी हुई है.