छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

chhattisgarh hate speech probe: राष्टपिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण के खिलाफ पुलिस आज पेश करेगी चालान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण के खिलाफ पुलिस आज कोर्ट में चालान पेश करेगी. रायपुर पुलिस सीजेएम भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में करीब 40 पन्नों का चालान पेश करने जा रही है

Challan against Kalicharan by raipur police
कालीचरण महाराज के खिलाफ चालान

By

Published : Mar 29, 2022, 1:02 PM IST

रायपुर: 31 दिसंबर 2021 से कालीचरण महाराज रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ 25-26 दिसंबर 2021 को रायपुर के रावणभाटा में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले में रायपुर पुलिस ने टिकरापारा थाने में राजद्रोह का मामला दर्ज किया था.

89 दिन से जेल में बंद है कालीचरण: कालीचरण महाराज के खिलाफ राजद्रोह समेत कई मामलों में रायपुर के टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद रायपुर पुलिस मध्यप्रदेश के खजुराहो स्थित लॉज से कालीचरण को गिरफ्तार कर रायपुर लाई थी. 31 दिसंबर 2021 से कालीचरण रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है. इससे पहले 21 मार्च 2022 को रायपुर पुलिस ने चालान पेश करने के लिए कोर्ट से 1 सप्ताह का समय मांगा था. जिसके बाद आज रायपुर पुलिस करीब 40 पन्नों का चालान पेश करेगी. इस बात की पुष्टि पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने किया है.

Kalicharan sedition case : कालीचरण के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट में चालान होगा पेश

मध्यप्रदेश के खजुराहो से हुई गिरफ्तारी: धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोलने वाले कालीचरण पर राजद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर कालीचरण के खिलाफ कार्रवाई में धारा 153 ए, 153 बी (1), 295 ए, 505(1) (बी) को भी शामिल किया गया. अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद कालीचरण महाराज गेस्ट हाउस में छिपे थे. रायपुर पुलिस ने उनको 30 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details