रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनाखान भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष गिरीश देवांगन के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देवांगन को नया दायित्व मिलने और उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश तिवारी, रुचिर गर्ग और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई उपस्थित रहे.
किरणमयी नायक और राजेन्द्र तिवारी ने भी संभाला पदभार
छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने मंगलवार यानी 21 जुलाई को ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की उपस्थिति में राजधानी स्थित केयूर भूषण स्मृति परिसर स्थित बोर्ड के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया था. वहीं मंगलवार को ही छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी जल विहार स्थित कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया था. इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद का प्रभार किरणमयी नायक को सौंपा था. इसके साथ ही उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक को बधाई और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी थी.