छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CGBSE RESULT 2022 : आज आएंगे दसवीं और बारहवीं के नतीजे, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे रिजल्ट घोषित - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं-12वीं के नतीजे आज घोषित करेगा. दोपहर 12 बजे छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

Results of class XII will be released
14 मई को आएंगे दसवीं और बारहवीं के नतीजे

By

Published : May 13, 2022, 1:55 PM IST

Updated : May 14, 2022, 6:45 AM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज जारी होंगे. दोपहर बारह बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभा गृह में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रिजल्ट की घोषणा करेंगे. शिक्षामंडल की वेबसाइट पर रिजल्ट छात्र देख सकेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल से ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. इस साल 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र में जाकर ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा दी है.

कितने विद्यार्थियों ने किया था रजिस्ट्रेशन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 2022 के बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 83000 विद्यार्थियों ने और दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख 93000 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. विद्यार्थी अपने परिणाम cgbsc.nic.in या result.cg.nic.in पर चेक कर पाएंगे.

इस साल जारी होगी मेरिट लिस्ट :माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि पिछले 2 साल से ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किए गए थे. इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जा रही थी. इस बार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा दी है. लिहाजा टॉपर विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

टॉपर्स को हेलीकॉप्टर की सवारी : हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में सवारी कराने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि टॉपर आने के साथ-साथ जो छात्र जिलों में टॉप करेंगे, उन्हें भी हेलीकॉप्टर की सवारी कराई (helicopter ride to toppers in chhattisgarh) जाएगी.

ये भी पढ़ें :सीजी बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी, सीएम भूपेश बघेल का ऐलान


2 मार्च से शुरू हुई थी बोर्ड परीक्षा :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक थी. वहीं दसवीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से लेकर 23 मार्च तक हुई थी.

Last Updated : May 14, 2022, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details