रायपुर:2 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. इस बार की बोर्ड परीक्षा में ड्रेस कोर्ड की अनिवार्यता को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने खत्म कर दिया है. इस बार छात्र सिविल ड्रेस में भी बोर्ड परीक्षा दे पाएंगे. दो साल तक ऑनलाइन क्लासेस होने के कारण कई छात्रों के पास यूनिफॉर्म नहीं है. ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल (Chhattisgarh Board of Secondary Education secretary VK Goyal ) ने बताया कि इस सत्र के लिए बोर्ड परीक्षा के बच्चों के लिए ड्रेस कोर्ड की अनिवार्यता खत्म की गई है. जिन बच्चों के पास स्कूल यूनिफॉर्म नहीं है. ऐसे बच्चे सिविल ड्रेस में भी अपनी बोर्ड परीक्षा दिला पाएंगे. विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा देने की अनुमति होगी'.
सीजी बोर्ड परीक्षा में सर्दी खांसी वाले छात्रों के लिए अलग से बैठक व्यवस्था
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने बताया कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए सर्दी-खांसी वाले विद्यार्थियों के लिए अलग से कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में एक अलग कमरा तैयार करना अनिवार्य होगा, जहां सर्दी खासी के लक्षण वाले छात्र एग्जाम दे पाएंगे.
महाशिवरात्रि पर शिवयोग का अद्भुत संयोग, शुभ मुहूर्त में करें जलाभिषेक