धमतरी/रायपुर/कांकेर:छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रात मंडावी रेस्टहाउस में रुके थे. सुबह अटैक आने पर उन्हें धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विधायक मनोज सिंह मंडावी का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम कांकेर स्थित नाथियानवागांव सुबह 9 बजे लाया गया. जहां दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में सीएम भूपेश बघेल, सभी मंत्री व विधायक शामिल होंगे. CG Vidhan Sabha Deputy Speaker Manoj Mandavi dies
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनोज सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है कि "मंडावी वरिष्ठ आदिवासी नेता थे. उन्होंने नवगठित छत्तीसगढ़ के गृह राज्यमंत्री और विधानसभा के उपाध्यक्ष सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया और प्रदेश की सेवा की. वे वर्ष 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के और साल 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. मंडावी छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे.
सीएम ने कहा "मनोज सिंह मंडावी आदिवासी समाज के बड़े नेता थे. वे आदिवासियों की समस्याओं को विधानसभा में प्रभावशाली ढंग से रखते थे. मंडावी आदिवासी समाज की उन्नति और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे. प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है."Big tribal leader dies in Chhattisgarh
कौन हैं मनोज मंडावी (cg vidhan sabha deputy speaker)
मनोज मंडावी छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष थे.
मंडावी तीसरी बार भानुप्रतापपुर से विधायक चुने गए.
मंडावी विभाजन के समय भी विधायक थे और विभाजन के बाद अजीत जोगी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे.