रायपुर :सीजी टीका वेब पोर्टल की तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है. पोर्टल को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि इस सरकार की योजनाएं शुरू होते ही दम तोड़ देती हैं. रमन सिंह के इस बयान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और सचिव विकास तिवारी ने कहा कि पोर्टल को ठीक कर लिया गया है. उन्होंने रमन सिंह से सवाल किया है कि जनता को बताएं कि मोदी सरकार का आरोग्य सेतु पोर्टल बंद क्यों पड़ा है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने 18+ के लिए टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल की शुरुआत की थी. 16 मई को अनुमान से ज्यादा लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने के कुछ समय बाद तकनीकी समस्या आने लगी थी. कांग्रेस का कहना है कि इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है. विकास तिवारी ने कहा कि लोगों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए 24x7 पोर्टल की निगरानी की जा रही है. सर्वर के लिए मानव संसाधनों की व्यवस्था की गई है.
CG Teeka एप पर लोड पड़ने से डाउन हुआ पोर्टल, लोगों को हुई परेशानी
- अब तक कुल 3 लाख 46 हजार 594 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है.
- 6 मई को 1 लाख 62 हजार 741 लोगों का पंजीयन किया गया.
- 32 हजार 590 लोगों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया है.
- पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8269696499 जारी किया गया है.