छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CG Teeka एप की तकनीकी खामियां हुईं दूर, बीजेपी पर बरसी कांग्रेस - Vikas Tiwari Congress

सीजी टीका वेब पोर्टल की तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है. इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है.

cg-teeka-web-portal-has-been-fixed-said-vikas-tiwari-in-raipur
सीजी टीका वेब पोर्टल

By

Published : May 18, 2021, 10:43 AM IST

Updated : May 19, 2021, 7:25 AM IST

रायपुर :सीजी टीका वेब पोर्टल की तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है. पोर्टल को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि इस सरकार की योजनाएं शुरू होते ही दम तोड़ देती हैं. रमन सिंह के इस बयान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और सचिव विकास तिवारी ने कहा कि पोर्टल को ठीक कर लिया गया है. उन्होंने रमन सिंह से सवाल किया है कि जनता को बताएं कि मोदी सरकार का आरोग्य सेतु पोर्टल बंद क्यों पड़ा है?

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने 18+ के लिए टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल की शुरुआत की थी. 16 मई को अनुमान से ज्यादा लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने के कुछ समय बाद तकनीकी समस्या आने लगी थी. कांग्रेस का कहना है कि इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है. विकास तिवारी ने कहा कि लोगों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए 24x7 पोर्टल की निगरानी की जा रही है. सर्वर के लिए मानव संसाधनों की व्यवस्था की गई है.

CG Teeka एप पर लोड पड़ने से डाउन हुआ पोर्टल, लोगों को हुई परेशानी

  • अब तक कुल 3 लाख 46 हजार 594 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है.
  • 6 मई को 1 लाख 62 हजार 741 लोगों का पंजीयन किया गया.
  • 32 हजार 590 लोगों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया है.
  • पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8269696499 जारी किया गया है.

केंद्र से टीका सप्लाई करने की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि 'अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मांगे गये 75 लाख कोरोना टीका की सप्लाई वे केंद्र से जल्द करवाएं. सीएम ने 30 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग की है, जिसे जल्द से जल्द दिलाने की कोशिश करें. प्रदेश के राजस्व का लगभग 20 हजार करोड़ किसी कारण से केंद्र सरकार ने रोक दिया है, उसे भी जारी करवाने का प्रयास करें.'

विकास तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में गुटीय राजनीति छोड़कर जनहित और प्रदेश हित में काम करने की आवश्यकता है. इस बात को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के 9 सांसदों को समझने की आवश्यकता है.

Last Updated : May 19, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details