रायपुर : इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप मुख्यमंत्री क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रायपुर की मेजबानी में मंगलवार को रायपुर और राजनांदगांव के बीच खेला गया. मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रायपुर की टीम ने राजनांदगांव की टीम को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. रायपुर की टीम ने राजनांदगांव को 263 रन से हराकर खिताब अपने नाम (Rajnandgaon team lost the final) किया है.
CG Inter District Cricket Match : फाइनल में राजनांदगांव को रायपुर ने दी करारी शिकस्त - Rajnandgaon team lost the final
रायपुर में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में राजनांदगांव को हार का मुंह देखना पड़ा है. फाइनल में रायपुर की टीम ने बढ़िया खेल दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा (Raipur won the final match) किया.
रायपुर की बॉलिंग के आगे राजनांदगांव ने टेके घुटने:मुख्यमंत्री क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रायपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 415 रन बनाए. वहीं जब राजनांदगांव की बैटिंग आई तो रायपुर के गेंदबाजों ने पूरी टीम को 174 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद रायपुर की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. 456 रनों का पीछा करने उतरी राजनांदगांव की दूसरी पारी भी अच्छी नहीं रही. खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम 192 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले को रायपुर ने 263 रन से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की.