रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा (Third wave of corona in Chhattisgarh) बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 15 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. रायपुर में सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है. राज्य में आज 54 हज़ार 411 लोगों का कोरोना टेस्ट किया (death toll from Corona increased in Chhattisgarh) गया. जिसमें 5649 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिविटी दर 10.78% है. यह करीब 11 फीसदी के नजदीक पहुंच चुकी है.
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन के अब तक 21 केसों की पहचान
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के साथ-साथ ओमीक्रोन केसों में (Omicron cases increased in Chhattisgarh) लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कुल 13 नए ओमीक्रोन केसों की पहचान हुई है. अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन के कुल 21 केस दर्ज किए गए हैं.
जिलेवार अगर बात करें तो रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. यहां 1442 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस
जिला | कोरोना मरीजों की संख्या |
रायपुर | 1442 |
दुर्ग | 1053 |
बिलासपुर | 256 |
रायगढ़ |