नारायणपुर/रायपुर: केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार (Central Internal Security Advisor K Vijay Kumar ) ने सोमवार को बस्तर का दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले नारायणपुर के सोनपुर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की. उसके बाद वह कांकेर गए यहां उन्होंने सुरक्षाबलों के जवानों के साथ-साथ सुरक्षा बलों के अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की.
ग्राउंड जीरो पर नक्सल ऑपरेशन के हालात का के विजय कुमार ने जायजा लिया. उसके बाद वह रायपुर पहुंचे जहां डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी विवेकानंद सिन्हा (DGP Ashok Juneja and ADG Vivekananda Sinha) और नक्सल मामलों से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मीडिया से चर्चा करते हुए नक्सल एडीजी विवेकानंद सिन्हा (ADG Vivekananda Sinha) ने बताया कि बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों से बात करने के साथ ही नक्सल मोर्चे पर रणनीति बनाने पर चर्चा की गई है. आने वाले तीन चार महीनों में नक्सल समस्या से कैसे निपटा जाए इस पर भी विचार किया गया.
के विजय कुमार का छत्तीसगढ़ दौरा, सुरक्षाबलों के जवानों से नक्सल अभियान पर की चर्चा
नक्सल मोर्चे पर शांति वार्ता को लेकर एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि अभी तक ऐसा किसी तरह का कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा. बस्तर दौरे पर केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने जवानों और वहां तैनात सुरक्षा बलों के अधिकारियों से बात की है.