रायपुर :एशिया कप का दूसरा मुकाबला रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टक्कर के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर करारी शिकस्त दी. भारत की जीत पर रायपुर के जयस्तंभ चौक पर जश्न मनाते हुए लोग नजर आएं. जयस्तंभ चौक में लोग तिरंगा लहराते हुए भारत और पाकिस्तान मैच में भारत की जीत का जश्न मनाया. Celebration in Raipur on India victory
एशिया कप में भारत की जीत पर रायपुर में जश्न IND vs PAK, Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत
रविवार को हुए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पावर प्ले में ही अपने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज के विकेट गंवा दिया. भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान टीम पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 147 पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए.
National Sports Day 2022 खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
भारत दूसरी इनिंग में जब बैटिंग करने उतरा तो भारत की शुरुआत की अच्छी नहीं रही. भारत ने दूसरी गेंद पर के.एल राहुल की विकेट खो दिया. जिसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने रोहित के साथ मिलकर पारी को संभाला. लेकिन रोहित और कोहली भी लंबा नहीं टिक पाए और उन्होंने भी जल्दी अपनी विकेट खो दी. जिसके बाद रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए. सूर्यकुमार यादव भी लंबा नहीं टिक पाए. जिसके बाद आए हार्दिक पंड्या ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और हार्दिक पंड्या ने छक्का मारकर मैच को भारत के नाम किया. हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया.