छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ब्रांडेड के नाम पर पहना रहा था नकली जूता, अब गया जेल - Counterfeit goods in Raipur brand cottage shoe shop

रायपुर में नकली जूता बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने दबोचा (case of selling fake shoes in raipur) है. जिसकी शिकायत एक वकील ने पुलिस से की थी.

ब्रांडेड के नाम पर पहना रहा था नकली जूता, अब गया जेल

By

Published : May 26, 2022, 5:14 PM IST

रायपुर : राजधानी के आजाद चौक थाना अंतर्गत शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को नाइकी कंपनी के लाखों रुपए के नकली जूते जब्त किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है. आजाद चौक थाने में उक्त शिकायत यूनाइटेड ओवरसीज ट्रेडमार्क कंपनी न्यू दिल्ली के वकील ने कराई है. जिसके बाद पुलिस ने जूता दुकान में दबिश देकर आरोपी के साथ ही नकली जूते बरामद किए हैं. आजाद चौक पुलिस ने धारा 51, 63 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही (Azad Chowk police station arrested) है.

कहां का है मामला :आजाद चौक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि '' प्रार्थी उमर अब्दुल्ला जो कि पेशे से वकील है और न्यू दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद आजाद चौक के अश्विनी नगर में ब्रांड कॉटेज जूता दुकान के संचालक को गिरफ्तार करने के साथ ही नाइकी कंपनी के 70 जोड़ी जूते बरामद किए गए (case of selling fake shoes in raipur ) हैं. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें -नकली एप्पल मोबाइल बेचते तीन दुकानदार गिरफ्तार


क्या थी शिकायत :प्रार्थी ने थाने में नकली जूते बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे ये कहा गया था कि लाखेनगर अश्विनी नगर स्थित ब्रांड काटेज जूता दुकान के संचालक नाईकी इनोवेट नामक नकली उत्पाद बिक्री कर रहा है. जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा (Counterfeit goods in Raipur brand cottage shoe shop ) है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को जूता दुकान में दबिश देकर कार्रवाई की.दुकान संचालक के खिलाफ थाना आजाद चौक में धारा 51 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details