रायपुर: क्वॉरेंटाइन उल्लंघन और जानकारी छुपाने पर पिछले 24 घंटे में पूरे छत्तीसगढ़ में 32 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है. 25 मार्च से जारी लॉकडाउन में सभी को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया था, बावजूद इसके लगातार लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की है.
क्वॉरेंटाइन उल्लंघन और जानकारी छिपाने पर पिछले 24 घंटे में पूरे छत्तीसगढ़ में 32 लोगों पर केस दर्ज हुआ है जिसमें रायपुर में 1 , गरियाबंद में 2 , जांजगीर-चांपा में 1 गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, बिलासपुर में 6 , कोरबा में 10 , बलरामपुर में 2 , कोरिया में 1 , सूरजपुर में 4, बलौदाबाजार में 2 और दुर्ग में 2 अपराध दर्ज किए गए हैं.