रायपुर:सीएम हाउस के पास सुबह-सुबह हादसा हो गया. चलती कार का टायर अचानक फट गया. इसके बाद कार सीएम हाउस की दीवार में घुस गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही थी. ऐसे में सिविल लाइन पुलिस समेत ट्रैफिक के जवान मौके पर पहुंचे और क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया गया.
रायपुर में सीएम हाउस के पास हादसा, चलती कार का टायर फटा
राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के पास हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार का टायर फटने से सीएम हाउस की दीवार में कार जा घुसी. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई ये आपत्ति, 17 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
बड़ा हादसा होने से टला:दुर्घटना सुबह के वक्त हुई है. उस दौरान सीएम हाउस वाले रास्ते पर बहुत कम गाड़ियां गुजरती है. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि कार को जुनैद नाम का युवक चला रहा था. गाड़ी करीब 50 की स्पीड में थी, तभी अचानक टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू होकर सीएम हाउस की दीवार में जा घुसी. सिविल लाइन टीआई सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि इस घटना में ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है. इसके साथ ही कोई जनहानि भी नहीं हुई है.