छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में कैबिनेट की बैठक में कई विषयों पर होगी चर्चा - रायपुर में बजट सत्र की तैयारी पर चर्चा

Cabinet meeting at CM residence in Raipur: रायपुर में आज कैबिनेट की बैठक होनी है. बैठक में बजट सत्र के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Cabinet meeting at CM residence in Raipur
रायपुर में सीएम निवास में कैबिनेट की बैठक आज

By

Published : Feb 18, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 12:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता (Cabinet meeting chaired by Bhupesh Baghel ) में दोपहर में होने वाली बैठक में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा (Discussion on preparation of budget session in Raipur) की जाएगी. सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयक का अनुमोदन किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा लाए गए विषयों पर चर्चा की जाएगी.

नया रायपुर में चल रहे किसानों के आंदोलन के मद्देनजर मंत्रिमंडलीय उप समिति के द्वारा किसानों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद जिन तीन मांगों पर सहमति नहीं बनी है. उसे मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट में धान खरीदी के बाद उठाव की स्थिति और मिलिंग को लेकर खाद्य विभाग अपनी जानकारी पेश करेंगे.

छत्तीसगढ़ में अब शराब के नशे पर सियासत :रामविचार नेताम के बयान पर लखमा का पलटवार

7 मार्च से बजट सत्र

छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होगी. इस बार बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 13 बैठके होंगी. इस सत्र की शुरुआत में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद सत्र में वित्तीय कामों के साथ अन्य शासकीय काम भी पूरे किए जाएंगे. कोरोना महामारी के चलते इस साल बजट सत्र फरवरी की जगह मार्च में हो रहा है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details