रायपुरः यू तो दिवाली का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन लोग लक्ष्मी की पूजा (worship of lakshm) करते हैं. उन्हें खुश करने के लिए कई विधि-विधान अपनाते हैं. इस दिन कई नई चीजों की खरीदारी भी की जाती है. लेकिन इस बीच लोग कई बार ये भूल जाते हैं कि दिवाली के दिन किन चीजों को लेना चाहिए और किन चीजों को नहीं? यही कारण है कि भूल वश की गई इनकी गलती आने वाले समय में दिवाली पर मिलने वाले फल को या तो कम कर देती है या फिर इसका दुष्परिणाम लोगों को आगे भुगतना पड़ सकता है.
आखिर ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं, जिसे दिवाली (Diwali) के दिन नहीं खरीदना चाहिए और ऐसे कौन कौन से काम हैं जो दिवाली के दिन नहीं करना चाहिए? इस बात की जानकारी दी ज्योतिष पंकज महेश्वरी ने...
झाड़ू का दान ना करें
धनतेरस सहित दिवाली के दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा (tradition) है. लोग इस दिन झाड़ू खरीदते हैं लेकिन कई बार कुछ लोगों के द्वारा दिवाली के दिन झाड़ू दान दे दी जाती है या फिर किसी न किसी रूप में झाड़ू को घर से बाहर निकाल दिया जाता है. कुछ लोगों के द्वारा इस दिन मंदिरों में भी झाड़ू दान की जाती है लेकिन दिवाली के दिन झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए और ना ही घर के झाड़ू को बाहर निकालना चाहिए, क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी (Laxmi) स्वरूप माना जाता है.
स्टील से बने बर्तन या वस्तुओं की न करें खरीददारी
दिवाली के दिन स्टील के बर्तन और उससे बनी वस्तुओं की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इसकी खरीदारी से बचना चाहिए लेकिन लोग जानकारी के अभाव में धनतेरस (Dhanteras) सहित दिवाली के दिन स्टील के बर्तन या उससे बनी अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं जिस से बचना चाहिए. क्योंकि स्टील में राहु का वास माना जाता है. प्राचीन काल में तांबा- पीतल (copper brass) के बर्तन लेने की परंपरा थी जो कि शुद्ध धातुओं के होते हैं लेकिन समय के साथ अब लोग स्टील के बर्तन भी लेने लगे हैं.
Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों दीपावली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाती है नरक चतुर्दशी
स्टील के बर्तन के दोष को इस तरह करें दूर