छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दिवाली के दिन इन चीजों की खरीददारी से हो सकता बड़ा नुकसान, आप भी जानिए... - legislation

यूं तो दिवाली का त्यौहार (festival of Diwali) काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन लोग लक्ष्मी की पूजा (worship of lakshmi) करते हैं. उन्हें खुश करने के लिए कई विधि-विधान (legislation) अपनाते हैं. इस दिन कई नई चीजों की खरीदारी भी की जाती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार कुछ चीजों की खरीददारी से आपको नुक

Buying these things on Diwali can cause big loss
दिवाली के दिन इन चीजों की खरीददारी से हो सकता बड़ा नुकसान

By

Published : Nov 3, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 5:36 PM IST

रायपुरः यू तो दिवाली का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन लोग लक्ष्मी की पूजा (worship of lakshm) करते हैं. उन्हें खुश करने के लिए कई विधि-विधान अपनाते हैं. इस दिन कई नई चीजों की खरीदारी भी की जाती है. लेकिन इस बीच लोग कई बार ये भूल जाते हैं कि दिवाली के दिन किन चीजों को लेना चाहिए और किन चीजों को नहीं? यही कारण है कि भूल वश की गई इनकी गलती आने वाले समय में दिवाली पर मिलने वाले फल को या तो कम कर देती है या फिर इसका दुष्परिणाम लोगों को आगे भुगतना पड़ सकता है.

दिवाली के दिन इन चीजों की खरीददारी से हो सकता बड़ा नुकसान

आखिर ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं, जिसे दिवाली (Diwali) के दिन नहीं खरीदना चाहिए और ऐसे कौन कौन से काम हैं जो दिवाली के दिन नहीं करना चाहिए? इस बात की जानकारी दी ज्योतिष पंकज महेश्वरी ने...

झाड़ू का दान ना करें


धनतेरस सहित दिवाली के दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा (tradition) है. लोग इस दिन झाड़ू खरीदते हैं लेकिन कई बार कुछ लोगों के द्वारा दिवाली के दिन झाड़ू दान दे दी जाती है या फिर किसी न किसी रूप में झाड़ू को घर से बाहर निकाल दिया जाता है. कुछ लोगों के द्वारा इस दिन मंदिरों में भी झाड़ू दान की जाती है लेकिन दिवाली के दिन झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए और ना ही घर के झाड़ू को बाहर निकालना चाहिए, क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी (Laxmi) स्वरूप माना जाता है.

स्टील से बने बर्तन या वस्तुओं की न करें खरीददारी


दिवाली के दिन स्टील के बर्तन और उससे बनी वस्तुओं की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इसकी खरीदारी से बचना चाहिए लेकिन लोग जानकारी के अभाव में धनतेरस (Dhanteras) सहित दिवाली के दिन स्टील के बर्तन या उससे बनी अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं जिस से बचना चाहिए. क्योंकि स्टील में राहु का वास माना जाता है. प्राचीन काल में तांबा- पीतल (copper brass) के बर्तन लेने की परंपरा थी जो कि शुद्ध धातुओं के होते हैं लेकिन समय के साथ अब लोग स्टील के बर्तन भी लेने लगे हैं.


Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों दीपावली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाती है नरक चतुर्दशी


स्टील के बर्तन के दोष को इस तरह करें दूर


यदि आप किसी कारण बस स्टील की वस्तुओं लेते हैं तो उसके साथ थोड़ा गेहूं या चावल भी ले लें. इससे आपके स्टील का दोष दूर हो सकता है.
काले रंग के कपड़े सहित अन्य वस्तुओं की न करें खरीदारी.
दिवाली के दिन काले रंग के कपड़े की खरीदी नहीं करनी चाहिए और ना ही काले रंग का कोई भी सामान या वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए. क्योंकि दीवाली अमावस के दिन पड़ती है और उस दिन काले रंग के कपड़े या वस्तुओं का उपयोग करने से साल भर आपके जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है.

लोहे की बनी नुकीली वस्तुओं की न करें खरीददारी


कई बार दिवाली के दिन लोग लोहे से बने बड़े-बड़े सामान खरीद लेते हैं या फिर लोहे से बनी वस्तुएं खरीदते हैं लेकिन इस दौरान देखना चाहिए कि इस दिन वे लोहे से बनी नुकीली वस्तुओं की खरीदारी ना करें. खासकर लोहे की नशीली वस्तुओं की. जैसे कैंची, चाकू सहित अन्य कोई वस्तु. उसकी खरीदारी से इस दिन बचना चाहिए क्योंकि लोहे से बनी नुकीली चीजों को नकारात्मक प्रवत्ति का माना जाता है.


लहसुन और प्याज का खाने में ना करें सेवन


दिवाली के अवसर पर कई तरह के खानपान की चीजें बनाई जाती है लेकिन इस दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि उसमें लहसुन और प्याज का उपयोग करना हो लहसुन प्याज के सेवन से इस दिन बचना चाहिए.


इस तरह करें घर की शुद्धि
दिवाली के दिन घर को शुद्ध करने के लिए गंगाजल, कच्चा दूध ओर गोमूत्र का छिड़काव करना चाहिए. इससे घर का शुद्धिकरण होता है. घर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें. आपका घर जितना साफ सुथरा और स्वच्छ होगा, उतना दिवाली लाभदायक होगी और आपके घर में लक्ष्मी प्रवेश करती हैं.


दिवाली के दिन सिल्क कपड़े का ना करें दान
दिवाली के अवसर पर कई लोग कपड़े दूसरों को भेंट देते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह सिल्क के कपड़े का दान ना करें. दिवाली के दिन सिल्क कपड़े का दान नहीं करना चाहिए.

Last Updated : Nov 3, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details