रायपुर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सदन में आम बजट प्रस्तुत किया है. इस बजट में सोने का दाम प्रति तोला एक हजार रुपए बढ़ा दिया गया है. इस पर व्यापारियों का कहना है कि ये बजट सर्राफा व्यापारियों के हित में नहीं है.
रायपुर : बजट से खुश नहीं हैं सराफा व्यापारी, सोने के दाम में हुई बढ़ोतरी - बजट 2019-20 pdf in hindi
सोने पर वैट बढ़ने से सराफा व्यापारी ना खुश है. उनका कहना है कि वैसे भी बाजार ठंडा पड़ा था. वहीं इस बजट से और भी नुकसान होगा.
बजट से खुश नहीं हैं सराफा व्यापारी
सोने के व्यापारियों का कहना है कि सोने की कीमत 35000 रुपए थी. वहीं बजट आने के बाद सीधे-साधे एक हजार रुपए बढ़ गया है. इससे सोना व्यापारियों को बहुत नुकसान होने वाला है. पहले भी लोगों की रूचि सोने के प्रति कम हो रही थी. वहीं दाम बढ़ने से और भी प्रभाव पड़ेगा.
वहीं अन्य व्यापारियों का कहना है कि 15 प्रतिशत का टैक्स व्यापारियों पर बढ़ गया है. इस लिए जनता पर भी भार पड़ेगा. हमें उम्मीद थी कि दाम घटेगा, लेकिन उल्टा बढ़ गया है.
Last Updated : Jul 5, 2019, 10:37 PM IST