कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीएसएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली. कोयलीबेड़ा के कामतेड़ा में BSF कैंप में तैनात जवान ने तड़के सुबह खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. मृतक जवान का नाम उज्जल नंदी है. जवान पश्चिम बंगाल के बरगरा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि नाइट ड्यूटी से वापस लौटने के बाद सुबह सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जवान की खुदकुशी का कारण फिलहाल अज्ञात है. (Jawan shoots himself in Kanker Koylibeda camp )
छत्तीसगढ़ में जवानों के खुदकुशी के मामले (Cases of suicide of soldiers in Chhattisgarh )
- FEB 16 2022: रायपुर बीजेपी दफ्तर में सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारी
साल 2021 में जवानों के खुदकुशी के मामले
- 9 अप्रैल 2021: कांकेर में BSF के जवान ने खुद को मारी गोली
- 12 FEB 2021: कोंडागांव में ITBP के जवान ने खुदकुशी की
- 11 FEB 2021: नारायणपुर में ITBP जवान ने फांसी लगाई
रायपुर बीजेपी दफ्तर में सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, डिप्रेशन में था जवान
साल 2020 में जवानों के खुदकुशी के मामले
- 9 दिसंबर 2020: अंतागढ़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जवान स्वराज पीएल नाम केरल के वायनाड का रहने वाला था.
- 9 अप्रैल 2020 को कोयलीबेड़ा कैंप में उत्तर प्रदेश का रहने वाला जवान प्रदीप शुक्ला ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
- 30 नवंबर 2020: बीजापुर जिले के कुटरु थाना इलाके में पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
- 29 नवंबर 2020: पामेड़ थाना में पदस्थ आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.
- 29 नवंबर 2020: कांकेर के पुसपाल थाने में तैनात सीएएफ जवान दिनेश वर्मा ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली.
- 21 नवंबर 2020: गीदम में पुलिस आरक्षक ने गोली मारकर खुदकुशी की
- साल 2007 से साल 2019 तक की छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के 201 जवानों ने आत्महत्या की है. इसमें राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं.