रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर रोक लगाने कार्रवाई कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में फौजी के बेटे के साथ दो अन्य आरोपी ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए है. नारकोटिक्स सेल को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जीई रोड स्थित नालंदा परिसर में छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने एक कार से 50 हजार रुपये की ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ धारा 21 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्जकर कार्रवाई की जा रही है. ( brown sugar smuggler Arrested in Raipur)
151 पुड़ियों में मिली 6.90 ग्राम ब्राउन शुगर:पुलिस के अनुसार तलाशी लेने पर कार में अलग-अलग पुड़ियों में ब्राउन शुगर रखा होना पाया गया. इसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 151 अलग-अलग पुड़ियों में रखें कुल 6.90 ग्राम ब्राउन शुगर और कार जब्त की गई. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 50 हजार रुपये हैं. आरोपी रुपिंदर सिंह उर्फ पिंदर आदतन अपराधी है. जो पहले भी थाना कबीर नगर और आमानाका से आर्म्स एक्ट सहित मारपीट के प्रकरणों में कई बार जेल जा चुका है.