छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छोटी सी वजह और भाई ने ले ली बहन की जान - बहन की गला घोंटकर हत्या

रायपुर में ममेरे भाई ने बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी.

Brother kills sister in Raipur
छोटी सी वजह और भाई ने ले ली बहन की जान

By

Published : Aug 17, 2022, 7:53 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी बुआ की बेटी की हत्या कर दी (Brother kills sister in Raipur ) है. हत्या के बाद युवक थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक अपनी बहन की हत्या इसलिए की क्योंकि उसकी बहन किसी दूसरे युवक से बात करती थी. इससे नाराज होकर युवक ने अपनी बहन की गला घोट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (raipur crime news today) है.

कहां की है घटना :राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद (mandir hasaud murder ) इलाके में रहने वाले युवक मुकेश वर्मा ने अपनी बुआ की बेटी की हत्या कर दी है. हत्या के बाद मुकेश मंदिर हसौद थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी. मुकेश की कहानी सुनने के बाद पुलिसकर्मी चौक(mandir hasaud murder case ) गए. फिर पुलिस ने आरोपी को अपने साथ उस इलाके में लेकर गई, जहां मुकेश ने वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल पर पुलिस ने मृतका काजल वर्मा की डेड बॉडी बरामद की. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया (raipur murder today) है.


ये भी पढ़ें -रायपुर में कारोबारी पर पेट्रोल बम से हमला, मचा हड़कंप


क्या बनीं हत्या की वजह :पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काजल वर्मा धरसीवां स्थित टोल प्लाजा में काम करती थी. 15 अगस्त की शाम आरोपी मुकेश वर्मा काजल को लेने टोल प्लाजा पहुंचा. काजल को लेकर अपने साथ निकला. इसी दौरान दोनों अडसेना खल्लारी के पास पहुंचे ही थे कि दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर आरोपी ने युवती की गला घोटकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि काजल को किसी से भी बात करने के लिए मना करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details