रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के 'के डिपॉजिट' में जमा करने पर निशाना (k deposit issue in chhattisgarh ) साधा है. उन्होंने कहा कि पहले भी 'के डिपोजिट' में राशि जमा की जाती थी. लेकिन उसका उपयोग संबंधित काम के लिए होता था. लेकिन भूपेश बघेल सरकार अब डिपोजिट कर उस पर ब्याज में पैसे ले रही है.
अग्रवाल ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार लोन लेकर घी पीने का काम कर रही है. हमारे 15 साल के शासनकाल में 36 हजार करोड़ का कर्ज था. लेकिन आज 3 साल में 51 हजार करोड़ का लोन हो गया है. यह सरकार कंगाल नहीं तो और क्या है. आज छत्तीसगढ़ में सड़कों के काम बंद हैं. प्रदेश में सिंचाई योजनाओं के काम बंद हैं. छत्तीसगढ़ में गरीबों के मकान नहीं बन रहे हैं. इस सरकार ने 18 लाख गरीब परिवारों के सिर से छत छीन लिया है. इस सरकार को बैंक ने नोटिस देकर नई राजधानी की जमीन को कब्जा किया है. कमल विहार को बैंक ने नोटिस दिया है.
रमन सिंह ने ट्वीट कर साधा था निशाना (raman singh tweet on k deposit)
राज्य के वित्त विभाग की सभी निगम, मंडलों और प्राधिकरणों को अपनी बची हुई राशि को 'के डिपॉजिट' में जमा करने की कवायद पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा था. ट्वीट में रमन ने लिखा कि ' छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए. 3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति. भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है'.