छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

के डिपॉजिट में राशि जमा करने का मामला, बृजमोहन ने भूपेश को कह दी ये बात - raman singh tweet on k deposit

Brijmohan Aggarwal Accused Bhupesh Baghel Regarding k Deposit-'के डिपॉजिट' में निगम- मंडलों- प्रधिकरण की राशि जमा करने पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाए.

Brijmohan Aggarwal accused Bhupesh Baghel
बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया

By

Published : Jan 28, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 3:31 PM IST

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के 'के डिपॉजिट' में जमा करने पर निशाना (k deposit issue in chhattisgarh ) साधा है. उन्होंने कहा कि पहले भी 'के डिपोजिट' में राशि जमा की जाती थी. लेकिन उसका उपयोग संबंधित काम के लिए होता था. लेकिन भूपेश बघेल सरकार अब डिपोजिट कर उस पर ब्याज में पैसे ले रही है.

बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया

अग्रवाल ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार लोन लेकर घी पीने का काम कर रही है. हमारे 15 साल के शासनकाल में 36 हजार करोड़ का कर्ज था. लेकिन आज 3 साल में 51 हजार करोड़ का लोन हो गया है. यह सरकार कंगाल नहीं तो और क्या है. आज छत्तीसगढ़ में सड़कों के काम बंद हैं. प्रदेश में सिंचाई योजनाओं के काम बंद हैं. छत्तीसगढ़ में गरीबों के मकान नहीं बन रहे हैं. इस सरकार ने 18 लाख गरीब परिवारों के सिर से छत छीन लिया है. इस सरकार को बैंक ने नोटिस देकर नई राजधानी की जमीन को कब्जा किया है. कमल विहार को बैंक ने नोटिस दिया है.

रमन सिंह ने ट्वीट कर साधा था निशाना (raman singh tweet on k deposit)

राज्य के वित्त विभाग की सभी निगम, मंडलों और प्राधिकरणों को अपनी बची हुई राशि को 'के डिपॉजिट' में जमा करने की कवायद पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा था. ट्वीट में रमन ने लिखा कि ' छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए. 3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति. भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है'.

आखिर क्यों देशभर में छत्तीसगढ़ सरकारी कैलेंडर 2022 की हो रही चर्चा

भूपेश बघेल ने जारी किए पुराने पत्र (bhupesh baghel tweet on k deposit)

रमन सिंह के ट्वीट पर भूपेश बघेल ने तत्कालीन रमन सरकार के समय 'के डिपॉजिट' में राशि जमा करने के लिए जारी पत्रों के साथ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं?'

क्या है के-डिपॉजिट

छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने सभी निगम-मंडल और प्राधिकरणों को अपनी आधिक्य राशि यानी बचा हुआ पैसा के-डिपॉजिट (संचित निधि) में जमा करने का निर्देश दिया है. इससे निगम-मंडलों के अलग-अलग बैंक खातों में रखी अतिरिक्त राशि संचित निधि में जमा हो जाएगी. अतिरिक्त राशि सरकार की संचित निधि में जमा हो जाने से सरकार की वित्तीय साख बढ़ेगी.

Last Updated : Jan 28, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details