रायपुर: राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने सरकारी कर्मचारी और शराब के मुद्दे को लेकर सरकार को जमकर (Brijmohan counterattack on education minister) घेरा है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह तानाशाह और कंगाल हो गई है. छत्तीसगढ़ के सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है. फिर भी सरकार झारखंड से आए विधायकों को शराब पिला रही है.
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को लिया आड़े हाथों:पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " प्रदेश में स्कूलों के बाजू में शराब बिक रही है. गांव गांव में कोचिए बच्चों को कप में शराब पिला रहे हैं. उनको सरकार रोक नहीं पा रही है. दूसरी ओर प्रदेश के शिक्षा मंत्री (education minister premsai singh tekam) लोगों को शराब के फायदे बताने में लगे हैं. तो ऐसे प्रदेश का भगवान ही मालिक है और उस प्रदेश की शिक्षा का भगवान मालिक है. प्रदेश के 70% सरकारी स्कूलें जर्जर हैं. बच्चों को जो फैसिलिटी स्कूलों में मिलनी चाहिए. उन्हें नहीं मिल पा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बोलते हैं कि अच्छे सड़कों पर एक्सीडेंट होते हैं. लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए यह सरकार मजबूर कर रही है. शिक्षा मंत्री को वापस स्कूल जा कर शिक्षा लेनी चाहिए."