रायपुर : प्रदेश के पूर्व मंत्री औरभाजपाके वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार ने सुरक्षा को ताक पर रख दिया है और ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ को नक्सलियों को भरोसे छोड़ दिया गया है'.
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार नक्सल प्रभावितों और पीड़ितों से बात करने वाली थी, लेकिन अब भूपेश बघेल कह रहे हैं कि वो नक्सलियों से बिना शर्त वार्ता करने के लिए तैयार हैं'. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी चुनाव आयोग से मांग करेगी कि नक्सली इस चुनाव में कांग्रेस को अंदरूनी तौर पर सपोर्ट तो नहीं कर रहे हैं इसकी जांच की जाए'.