छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार की नक्सलियों के साथ सांठगांठ : बृजमोहन अग्रवाल - brijmohan agarwal allegation on congress government

भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ होने के आरोप लगाए हैं.

बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Mar 29, 2019, 6:38 PM IST

रायपुर : प्रदेश के पूर्व मंत्री औरभाजपाके वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार ने सुरक्षा को ताक पर रख दिया है और ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ को नक्सलियों को भरोसे छोड़ दिया गया है'.

उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार नक्सल प्रभावितों और पीड़ितों से बात करने वाली थी, लेकिन अब भूपेश बघेल कह रहे हैं कि वो नक्सलियों से बिना शर्त वार्ता करने के लिए तैयार हैं'. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी चुनाव आयोग से मांग करेगी कि नक्सली इस चुनाव में कांग्रेस को अंदरूनी तौर पर सपोर्ट तो नहीं कर रहे हैं इसकी जांच की जाए'.

बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलियों से गहरी सांठगांठ है'. नक्सली नेता नक्का राव की जमानत पर भाजपा ने सवाल करते हुए कहा है कि, 'राज्य सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. पुलिस नक्सली नेता की गिरफ्तारी के बाद चालान पेश नहीं कर पाती है और विशेष न्यायालय उसे जमानत दे देती है'.

उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को टारगेट करते हुए कहा कि, 'ऐसा लग रहा है कि नक्सली शासन में घुस गए हैं, जो उनकी पॉलिसी को प्रभावित कर रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details