रायपुर : पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपने भविष्य का निर्माण करने के लिए यह आवश्यक है कि वह वास्तु शास्त्र की सहायता लेकर पढ़ाई की तैयारी (Importance of Vastu in education) करे. वास्तुशास्त्री से मार्गदर्शन लेकर अपने अध्ययन का और अध्ययन कक्ष में बैठने की दिशा को सुधार कर जीवन में बच्चे कमाल कर सकते हैं. अच्छी पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए यह आवश्यक है कि वह उत्तर-पूर्व दिशा या उत्तर दिशा या पूर्व दिशा के कक्ष में अपने स्टडी रूम को रखें . इन कमरों में उत्तर दिशा की ओर या पूर्व की ओर या ईशान कोण की ओर मुख रखकर पढ़ाई करें यानी उनकी पढ़ाई की टेबल इस ढंग से रखी हो कि चेहरा इन दिशाओं की ओर ही पड़े.
वास्तुशास्त्र का महत्व :वास्तु शास्त्र में नार्थ ईस्ट ईशान कोण को बहुत महत्व दिया गया है. ईशान कोण में ध्यान अध्ययन पूजन, योगाभ्यास करने से बहुत लाभ मिलता है. इसके साथ ही यह क्षेत्र ज्ञान प्राप्ति के लिए भी महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिशा के स्वामी देवगुरु बृहस्पति माने जाते हैं. अतः ईशान कोण में रूम में पढ़ाई करने पर बच्चों में विलक्षण प्रतिभा देखने को मिलती है .यह पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम माना गया है. इस दिशा में ज्ञान शिक्षा गहन अध्ययन के कारण देवगुरु बृहस्पत का वास माना गया है. देवगुरु और ऋषियों के देव माने जाते हैं. देव गुरु बृहस्पति ने समस्त विद्वानों को ज्ञान प्रदान किया था. इसलिए ईशान कोण में पढ़ने वाला व्यक्ति बहुत सफल माना गया है.
कलर थेरेपी से पढ़ाई सुधारें : पढ़ाई में वास्तु शास्त्र के अनुसार कलर थेरेपी का भी बहुत प्रभाव (Importance of colour therapy in education) पड़ता है. अध्ययन वाले कक्ष को सफेद अथवा पीले रंग का होना चाहिए. सफेद रंग में चंद्रमा और पीले रंग में देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव रहता है. अध्ययन कक्ष के कुछ हिस्से में चमकीला रंग भी प्रयोग किया जा सकता है. यह शुक्र का प्रतिनिधि रंग है. शुक्राचार्य जी दैत्यों और असुरों के गुरु माने जाते हैं. वह भी देवगुरु बृहस्पति की तरह महान विद्वान विदुषी और ज्ञान से परिपूर्ण थे.