छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मुंगेली में रिश्वतखोर पटवारी और सहयोगी चढ़ें एसीबी के हत्थे, रायपुर टोल फ्री नंबर पर हुई थी शिकायत - Complaint was made on Raipur toll free number

रायपुर की एसीबी टीम ने टोल फ्री नंबर पर मिले शिकायत के आधार पर मुंगेली के रिश्वतखोर पटवारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया (Bribery Patwari arrested in Mungeli) है.

Bribery Patwari and associates climb into the hands of ACB in Mungeli
मुंगेली में रिश्वतखोर पटवारी और सहयोगी चढ़ें एसीबी के हत्थे

By

Published : May 7, 2022, 7:12 PM IST

रायपुर :किसान किताब बनवाने के एवज में रकम की मांग करने वाले पटवारी और उसके सहयोगी से रिश्वत की रकम बरामद करने के साथ एसीबी/ईओडब्ल्यू ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को मुंगेली स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया. एसीबी/ईओडब्ल्यू के टोल फ्री फोन नंबर पर 18 अप्रैल को ग्राम बोड़तरा, तहसील-लोरमी, जिला-मुंगेली निवासी संतोष जायसवाल पिता ने पटवारी एनएस मरावी ने किसान किताब बनवाने के एवज में 6000 रुपए की मांग करने की शिकायत करते हुए 3000 रुपए देने की जानकारी दी थी. रकम देते समय पूरे प्रकरण को मोबाइल में रिकार्ड करने की जानकारी (Complaint was made on Raipur toll free number) थी.इस शिकायत और वीडियो की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी एसीबी/ईओडब्ल्यू आरिफ शेख ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

वीडियो देखने के बाद कार्रवाई : वीडियो और घटना के सत्यापन के बाद धारा 7(सी), 12 पीसी एक्ट का मामला दर्ज कर एसीबी बिलासपुर को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण को भेजा गया है . एसीबी पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा और एएसपी एसीबी अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में बिलासपुर एसीबी टीम ने 6 मई को कार्रवाई करते हुए लछनपुर, लोरमी निवासी आरोपी पटवारी एनएस मरावी और सहयोगी आशीष ध्रुव को रिश्वत की रकम बरामद करते हुए गिरफ्तार किया (Bribery Patwari arrested in Mungeli) है.

ये भी पढ़ें- एसीबी ने 4 आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

टोल फ्री नंबर में हुई थी शिकायत :एसीबी/ईओडब्ल्यू डीआईजी आरिफ शेख के मार्गदर्शन में ईओडब्ल्यू/एसीबी मुख्यालय द्वारा सीधे शिकायत दर्ज कराये जाने के लिए टोल फ्री नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर 1064 तथा ईओडब्ल्यू/एसीबी की वेबसाइट के जरिए पीड़ितों को सीधे मुख्यालय संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अपनी सूचना-शिकायत रखे जाने प्रोत्साहित किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details