रायपुर :किसान किताब बनवाने के एवज में रकम की मांग करने वाले पटवारी और उसके सहयोगी से रिश्वत की रकम बरामद करने के साथ एसीबी/ईओडब्ल्यू ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को मुंगेली स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया. एसीबी/ईओडब्ल्यू के टोल फ्री फोन नंबर पर 18 अप्रैल को ग्राम बोड़तरा, तहसील-लोरमी, जिला-मुंगेली निवासी संतोष जायसवाल पिता ने पटवारी एनएस मरावी ने किसान किताब बनवाने के एवज में 6000 रुपए की मांग करने की शिकायत करते हुए 3000 रुपए देने की जानकारी दी थी. रकम देते समय पूरे प्रकरण को मोबाइल में रिकार्ड करने की जानकारी (Complaint was made on Raipur toll free number) थी.इस शिकायत और वीडियो की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी एसीबी/ईओडब्ल्यू आरिफ शेख ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
वीडियो देखने के बाद कार्रवाई : वीडियो और घटना के सत्यापन के बाद धारा 7(सी), 12 पीसी एक्ट का मामला दर्ज कर एसीबी बिलासपुर को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण को भेजा गया है . एसीबी पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा और एएसपी एसीबी अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में बिलासपुर एसीबी टीम ने 6 मई को कार्रवाई करते हुए लछनपुर, लोरमी निवासी आरोपी पटवारी एनएस मरावी और सहयोगी आशीष ध्रुव को रिश्वत की रकम बरामद करते हुए गिरफ्तार किया (Bribery Patwari arrested in Mungeli) है.