छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: कोरिया में बस और ऑटो की टक्कर में 3 लोग घायल - भाजपा संसदीय दल की बैठक दिल्ली

breaking news chattisgarh december 2021
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Dec 21, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:09 PM IST

22:09 December 21

कोरिया में बस और ऑटो की टक्कर में 3 लोग घायल

कोरिया में बस और ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायल बस और ऑटो के बीच में फंसे हुए हैं.

21:21 December 21

मुंगेली के लगरा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

मुंगेली के लगरा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया गया है. पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जवाड़े के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. आरोपी अधिकारी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नाम जोड़ने और लाभ दिलाने के नाम पर रुपयों की मांग की थी. रकम की मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

16:52 December 21

राहुल गांधी से हुई सीएम बघेल की मुलाकात, यूपी विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं. यहां सीएम ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस मीटिंग में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर चर्चा हुई है. सीएम ने छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार के अहम योजनाओं की जानकारी राहुल गांधी को दी है.

15:25 December 21

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की बैठक

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 में वोटिंग के बाद अब मतगणना की बारी है. 23 दिसंबर को वोटिंग होगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह बैठक ले रहे हैं. मीटिंग में सभी निकायों के निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी मौजूद हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह मीटिंग हो रही है.

14:15 December 21

रायपुरवासियों की ऑनलाइन डिमांड में चाकू की बढ़ी मांग

रायपुर: राजधानी पुलिस ने 72 लोगों से बरामद किया चाकू

सभी चाकू ऑनलाइन मंगाए गए

9 थानों में सबसे ज्यादा टिकरापारा थानाक्षेत्र से बरामद हुई चाकू

40 फीसदी नाबालिगों ने मंगाया था चाकू

रायपुर सिटी एएसपी ने पूरे मामले का किया खुलासा

13:53 December 21

रायपुर: वसुंधरा रियलकॉन चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

रायपुर: वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गौरंगे राय गिरफ्तार

24 परगना से गिरफ्तार कर रायपुर लाई पुलिस

2016 में 500 से ज्यादा लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई थी ठगी

एक डायरेक्टर की हो चुकी है मौत

एक डायरेक्टर संदीप पोराई फरार

डायरेक्टर्स की संपत्ति की कुर्की की होगी कार्रवाई

तेलीबांधा थाना पुलिस की कार्रवाई

13:12 December 21

गरियाबंद: ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों के दिए निर्देश

गरियाबंद: धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे राजिम

राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का अधिकारियों को दिया निर्देश

मेला के लिए आरक्षित नई जगह पर ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

16 फरवरी से शुरू होना है राजिम माघी पुन्नी मेला

12:29 December 21

छत्तीसगढ़ में शीतलहर: भूपेश बघेल ने कलेक्टर्स को दिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश

छत्तीसगढ़ में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टर को अलाव, रैनबसेरों की व्यवस्था करने को कहा. जरूरतमंदों को कंबल बांटने के भी निर्देश सीएम ने दिए हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि ठंड के कारण प्रदेश में किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए.

11:37 December 21

दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में जवान घायल

दंतेवाड़ा: बोदली और करीयामेटा कैम्प के बीच एक जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया. जवान को हल्की चोटें आई हैं. मुखबिर की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान IED ब्लास्ट होने से एक जवान घायल हो गया. जवानों ने 4 IED बरामद किया है. घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने की.

11:15 December 21

कश्मीर घाटी में 40 दिनों का तक चलने वाला चिल्लई कलां आज से शुरू

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर घाटी में 40 दिनों का तक चलने वाला चिल्लई कलां आज से शुरू हो गया है. चिल्लई कलां के इन 40 दिनों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है और बर्फबारी होती है.

10:26 December 21

कोलकाता नगर निगम चुनाव में TMC आगे

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक कोलकाता नगर निगम चुनाव में TMC बढ़त बनाए हुए हैं.

09:41 December 21

दिल्ली: भाजपा संसदीय दल की बैठक खत्म

दिल्ली: बीजेपी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.

09:06 December 21

अंबिकापुर और जशपुर में तापमान 1 डिग्री पहुंचा

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अंबिकापुर और जशपुर में तापमान 1 डिग्री तक पहुंचा

08:49 December 21

BREAKING NEWS:

पंजाब:अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर का न्यूनतम तापमान आज 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details