रायपुर\ गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 12 लाख रुपये के इनामी 2 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों का नाम रामसिंह उर्फ सीताराम बक्का अतराम और माधुरी ऊर्फ भूरी उर्फ सुमन राजू मट्टामी है. इनामी नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के सामने आत्मसमर्पण किया. दोनों इनामी नक्सली छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. (Bounty Naxalites surrender in Gadchrauli )
गढ़चरौली में इनामी नक्सलियों का सरेंडर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर उत्पात मचाने वाले दो इनामी नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. इनमें एक महिला नक्सली है. दोनों नक्सलियों पर 12 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दोनों हत्या, आगजनी, मुठभेड़ जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. गढ़चिरौली पुलिस दोनों सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. कई खुलासे हो सकते हैं. रामसिंह ऊर्फ सीताराम बक्का और माधुरी ऊर्फ भुरी ऊर्फ सुमन राजु मट्टामी दोनों पर 6-6 लाख रुपये का इनाम है. नक्सलियों की एरिया कमेटी मेंबर (ACM) माधुरी पर 37 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. वहीं ACM रामसिंह पर 4 से 5 नामजद अपराध है.