रायपुर :रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई. कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ सांसद , पूर्व सांसद , विधायक , पूर्व विधायक , मोर्चा अध्यक्ष सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 8वां वर्ष पूरा हो रहा(BJP plan for PM Modi tenure) है. बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ जनता के बीच गई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में सबका साथ-सबका विकास के साथ चुनाव में जनता ने हमें पुनः समर्थन दिया. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता का पूर्ण समर्थन हमें मिलेगा. 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए हम अभी से तैयार हैं".
क्या है बीजेपी का कार्यक्रम :बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी (BJP state incharge D Purandeshwari) ने कहा " युवा मोर्चा विकास स्थलों से विधानसभा स्तर पर विकास तीर्थ बाईक रैली निकालेंगे. केन्द्र सरकार की उलब्धियों का पाम्प्लेट बाटेंगे. पार्टी के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. जिसे प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करेंगे. बूथों को मजबूत करने के लिए जो कार्य विस्तार योजना प्रारंभ की गई है जिसमें पार्टी के बड़े नेता लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. जिससे हमारे कार्यकर्ताओं के मन में भारी उत्साह है.''
प्रदेश की राजनीति पर बयान :पुरंदेश्वरी ने कहा "प्रदेश सरकार के लाए काले कानून (भूपेश एक्ट) के विरोध में भाजपा का आंदोलन सफल रहा. जनता का हमें व्यापक समर्थन भी मिला है. प्रदेेश के किसान लगातार खाद की कमी से, बारदाने की कमी, रकबा कटौती से परेशान हैं. हम किसानों के साथ हैं. हमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हर गलत नीति और कार्यों का मुखरता से विरोध करना है."