रायपुर :विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. विश्व योग दिवस के मौके पर पूरा देश योग किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी ने रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित ग्रास मेमोरियल मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता , सांसद , विधायक और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आम लोग भी योग करते हुए (BJP veterans did yoga in Raipur) नजर आए.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : बीजेपी के दिग्गजों ने किया योग - Former CM Raman Singh
रायपुर में बीजेपी के बड़े नेताओं ने योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने योग की अहमियत को भी बताया.
![अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : बीजेपी के दिग्गजों ने किया योग BJP veterans did yoga in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15616650-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
योग का प्रचार क्यों है जरुरी :रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा " आज शहीद वीर नारायण को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.आज सिर्फ रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. योग करने से व्यक्ति रोगों से दूर स्वस्थ रहता है. इसी सोच के साथ आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. आज पूरे विश्व में योग की महत्वता को पहचाना है. आज पूरे विश्व ने माना है कि योग सारे रोगों का निराकरण है. विश्व योग दिवस के मौके पर में पूरे देश को बधाई देता हूं."
भारत के लिए योग गौरव की बात :रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Minister Brijmohan Agrawal Yoga) ने कहा " भारत के लिए बहुत गौरव और आत्मसम्मान की बात है कि भारत की अगुवाई में पूरा विश्व आज का दिन योग दिवस के रूप में मना रहा है. इस साल का योग दिवस आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में पूरे भारत में मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हम आज का दिन योग दिवस के रूप में शहीद वीर नारायण सिंह की याद में मना रहे है. भारत का जो मूल मंत्र है "वसुदेव कुटुंबकम" यानी पूरे विश्व को जोड़ना भारत योग के माध्यम से पूरे विश्व को जोड़ने का काम कर रहा है."
ये भी पढ़ें- चंदखुरी में माता कौशल्या के धाम में लोगों ने सीखा योग और संयम का पाठ
पूरी दुनिया देख रही योग की ताकत :पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने कहा " आज 177 से ज्यादा देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है.आज पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग योग कर अपने स्वास्थ्य को सुधार रहे हैं. योग हमारा पुराना ज्ञान है जो ऋषि-मुनियों से हमें मिला.प्रथम योग शिव जी ने किया था , जिसके बाद महर्षि पतंजलि से शुरू हुआ योग आज पूरे विश्व में किया जाता है,आज पूरे विश्व में योग की एक अलग महत्वता है. आज सभी समाज,वर्ग,जाति,पंथ के लोग अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए योग कर रहे हैं.''