छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में ये रहेगा खास - रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर

BJP training camp in Raipur: हर घर तिरंगा, अमृत महोत्सव और आगामी चुनाव संबंधित रणनीति को लेकर रायपुर में भाजपा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर रही है. शुक्रवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा जो रविवार तक चलेगा. (D Purandeshwari visits Raipur)

BJP training camp in Raipur
रायपुर में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jul 28, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 9:51 AM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू हो रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा प्रदेश के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश गुरुवार को रायपुर पहुंचे. रायपुर के जैनम मानस भवन में शुक्रवार सुबह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सत्र रखा गया है. 29 , 30 और 31 जुलाई को प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. हर घर तिरंगा, अमृत महोत्सव और आगामी चुनाव संबंधित रणनीति को लेकर प्रशिक्षण शिविर में टिप्स दिए जाएंगे.(BJP training camp in Raipur )

रायपुर में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर

क्या कमल सखी से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिलेगी सत्ता ?

रायपुर के जैनम मानस भवन में प्रशिक्षण शिविर: रायपुर पहुंचने के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " रायपुर के जैनम मानस भवन में 29 , 30 और 31 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी संगठन में प्रशिक्षण शिविर बहुत अहम होता है. इस प्रशिक्षण शिविर में हमारे पुराने और नए कार्यकर्ता सभी को प्रशिक्षण दिया जाता है. पूरे कार्यकर्ताओं को हमारे पार्टी के मूल उपदेश याद दिलाते हुए केंद्र सरकार की तरफ से जो नए कार्यक्रम लाए गए हैं उनके बारे में बताते हुए उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो हमारे पार्टी से नए कार्यकर्ता जुड़े हैं उनको हमारे पार्टी के इतिहास और सैद्धांतिक विचार के बारे में बताते हुए उनको भारतीय जनता पार्टी परिवार से जोड़ते हैं.जैसे हमारे पार्टी का उद्देश्य है "सबका साथ सबका विकास" इससे जुड़े हुए सभी विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा."

अधीररंजन और सोनिया गांधी पूरे देश से माफी मांगे:कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीररंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर सियासत गरमा गई है. इस बयान को लेकर प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " एनडीए के काल में हमें तीन बार राष्ट्रपति बनाने का मौका मिला. पहले अब्दुल कलाम, दूसरी बार रामनाथ कोविंद और अब द्रौपदी मुर्मू को पूरे देश ने चुना है. आज देश के राष्ट्रपति को लेकर जिस तरह अधीररंजन चौधरी ने टिप्पणी की है यह कांग्रेस पार्टी का बहुत ही शर्मनाक बिहेवियर है. इसके लिए पूरे भारत वासियों की मांग है कि सोनिया गांधी पूरे देश से माफी मांगे. क्योंकि यह केवल द्रौपदी मुर्मू की बात नहीं है बल्कि हमारे देश के राष्ट्रपति पद को अपमानित करने की बात है. "

Last Updated : Jul 29, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details