छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल का मुद्दा फिर गरमाया, बीजेपी के हमले से बढ़ा सियासी पारा - Inauguration of works in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है. सीएम बघेल ने हाल में विकासकार्यों का लोकार्पण किया. इनमें कई कार्य ऐसे थे जो अधूरे थे. इसे लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं अधूरे कार्यों का लोकार्पण ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले की वजह से तो नहीं किया जा रहा.

bjp-targeted-the-govt-on-the-issue-of-two-and-a-half-year-chief-minister-in-chhattisgarh
ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का मुद्दा

By

Published : Nov 29, 2020, 8:52 PM IST

रायपुर:एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद के फॉर्मूले की चर्चा जोरों पर है. इसकी वजह है हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से किया गया लोकार्पण कार्य. इसमें उन कार्यों का भी लोकार्पण शामिल है जिसका काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में इन निर्माण कार्यों का ही लोकार्पण कर दिया. आधे-अधूरे निर्माण कार्य के लोकार्पण पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कही ये सब ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले की वजह से तो नहीं किया जा रहा.

सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल का मुद्दा फिर गरमाया

पढ़ें- सत्ता के वनवास को संघर्ष से खत्म कर, कांग्रेस के लिए उम्मीद की किरण कैसे बना छत्तीसगढ़ ?


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई उस दौरान कांग्रेस की ओर से सीएम पद के कई दावेदार थे. जिसमें भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डॉ चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू का नाम प्रमुख था. इस बीच ताम्रध्वज साहू का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए नंबर एक पर आ गया था, लेकिन बाद में टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर थी.इस बीच ये बात भी सामने आई थी कि भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध किया. इस बीच टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर काफी जद्दोजहद चलती रही. बाद में यह बात सामने आई कि कांग्रेस हाईकमान ने 'ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री' का फॉर्मूला निकाला है. उसी के तहत पहले ढाई साल के लिए भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया है, उसके बाद टीएस सिंहदेव को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. हालांकि पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन टी एस सिंहदेव ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान यह जरूर कहा था कि टीम का कप्तान कभी भी बदल सकता है.

मुख्यमंत्री ने 6 निर्माणकार्यों का किया लोकार्पण

भूपेश सरकार को लगभग 2 साल पूरे हो चुके हैं और फॉर्मूले के मुताबिक मात्र 6 महीने ही शेष रह गए. ऐसे में विपक्ष भूपेश के हर कदम पर नजर बनाए हुए है. इस कड़ी में बीजेपी ने आधे-अधूरे निर्माण कार्यों के लोकार्पण को ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे से जोड़ दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 नवंबर को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नागरिक सुविधाओं के लिए 6 कार्य योजनाओं का लोकार्पण किया है. इसमें स्मार्ट रोड, सिटी कोतवाली, देवेंद्र नगर सड़क सौंदर्यीकरण, जवाहर बाजार, आकर्षक म्यूजिकल फाउंटेन और कलेक्ट्रेट उद्यान शामिल है. इनमें से कई जगहों पर अभी भी काम जारी है. जहां एक और देवेंद्र नगर सड़क का निर्माण अभी भी प्रगति पर है तो वहीं दूसरी ओर म्यूजिकल फाउंटेन का काम भी काफी बचा हुआ है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुरवासियों को दी विकासकार्यों की सौगात, म्यूजिकल फाउंटेन का किया उद्घाटन


बीजेपी ने साधा निशाना

भाजपा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आनन-फानन में आधे-अधूरे कामों का लोकार्पण किया है. यह कहीं कांग्रेस हाईकमान के 'ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री' फॉर्मूले के कारण तो नहीं है, ढाई साल पूर्ण होने में महज 6 माह ही शेष रह गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना कार्यकाल समाप्त होने के पहले निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके और अपूर्ण कार्य का भी लोकार्पण कर रहें हैं.

सीएम बघेल ने किया पलटवार

अधूरे निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किए जाने के भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अधूरे कार्य का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह करते थे. उनके तो पिछले 15 साल के बहुत सारे पत्थर अभी भी जनपद कार्यालय पर पड़े हुए हैं.

बहरहाल 'ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री' फार्मूले में कितनी सच्चाई है यह तो भूपेश बघेल के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details