रायपुर: बुधवार को छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. इससे भाजपा नाराज है. गुरुवार कोभाजपा प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू भी मौजूद रहे.
राजेश मूणत की कांग्रेस को चेतावनी: पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य की कांग्रेस सरकार को चेतावनी (BJP targets Congress government) दी है. उन्होंने कहा " सरकार युवाओं पर जितने भी झूठे आरोप लगा ले, एफआईआर दर्ज कर ले. लेकिन युवा झुकेगा नहीं, रुकेगा नहीं. अपने हक की लड़ाई यूं ही लड़ता रहेगा. सरकार ने युवाओं के साथ, कर्मचारियों के साथ जितने वादे किए हैं, वह सब पूरा करे. अन्यथा 3 महीने बाद हम फिर सड़क पर उतर कर युवाओं और कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे."
बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना "सरकार की उल्टी गिनती शुरू": छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर (Chhattisgarh unemployment issue) बुधवार को रायपुर में एक बड़ा प्रदर्शन भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया. यह प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहा है. कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है, उसको लेकर जनता में आक्रोश है. बुधवार को युवाओं का आक्रोश हमें राजधानी में देखने को मिला है. इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन हम कह सकते हैं. कांग्रेस डरी और बौखलाई हुई है. इसलिए हमारे नेताओं के खिलाफ अनाब शनाप शब्दों का उपयोग कर रही है."
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में भाजयुमो के प्रदर्शन के बाद एक्शन में रायपुर पुलिस, भाजपाइयों पर FIR दर्ज
"झूठे FIR कर प्रशासन हम पर बनाना चाहती है दबाव": छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा "बुधवार को राजधानी रायपुर में प्रदेशभर से बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर इकट्ठा हुए युवाओं ने आंदोलन को सफल बनाया है. कल प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने कई युवाओं पर एफआईआर भी दर्ज किये हैं, जिसकी मैं निंदा करता हूं. कल प्रदर्शन के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने भी लाठी खाई हैं. यहां तक कि कांग्रेस ने महिला कॉन्स्टेबल को सामने रखकर झूठे वीडियो बनाकर वायरल करने का काम किया है. मैं प्रशासन से यह कहना चाहता हूं कि वह सत्यता को दिखाएं, ना कि झूठे वीडियो प्रस्तुत करें. सरकार के झूठे एफआईआर पर भी युवा मोर्चा चुप नहीं बैठेगा. सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ लड़ाई करेंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा पर जितने एफआईआर हुए हैं, उनको निरस्त करने की मांग युवा मोर्चा करेगा.