छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस से जल्द मिलेगी मुक्ति - छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां की जनता विकास को तरस रही है. 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के बाद ही विकास हो पाएगा.

BJP state president Arun Sao press conference
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Aug 14, 2022, 12:56 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार से जल्द से जल्द मुक्ति चाहती है. छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बनकर हम जनता का विश्वास जीतेंगे. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ जो ठगी की है उसके लिए हम सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. 2023 में छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा. " (BJP state president Arun Sao press conference )

छत्तीसगढ़ में अगली सरकार भाजपा की:भूपेश बघेल की कद का भाजपा में कोई चेहरा नहीं है के कांग्रेस के बयान पर साव ने कहा "भारतीय जनता पार्टी में इतने बड़े बड़े नेता हैं. सब मिलकर काम करेंगे. सभी जिम्मेदारी को संभालने में सक्षम है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का अभी केवल एक ही लक्ष्य प्रदेश में 2023 में कमल खिलाना है. प्रदेश के कार्यकर्ताओं में पिछले तीन-चार दिन में मैंने जो उत्साह देखा है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं 2023 में निश्चित रूप से कमल खिलेगा. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.

कमान संभालते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया नया दावा

छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस से चाहिए मुक्ति:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "पिछले 15 सालों में जब हमारी सरकार थी. बिजली, पानी उपलब्ध कराकर, सड़क, स्कूल बनाकर गांव को मजबूत बनाने का काम भाजपा ने किया है. लेकिन आज गांव की ही जनता विकास के लिए तरस रही है. आज छत्तीसगढ़ में विकास के जो भी काम हो रहे हैं, वह केवल और केवल केंद्र सरकार की योजनाओं की वजह से हो रहे हैं. कांग्रेस के खोखले दावे छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई है. इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता सरकार से जल्द से जल्द मुक्ति चाहती है. "



ABOUT THE AUTHOR

...view details