रायपुर:छत्तीसगढ़ में2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. भाजपा प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में 26 और 27 मई को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें शामिल होने प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री रायपुर पहुंचे हैं. कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में 26 मई को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. शुक्रवार को भी कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. (BJP state office bearers meeting in Raipur )
रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: भाजपा में बैठकों का दौर शुक्रवार को भी जारी रहेगा. रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
पुरंदेश्वरी का राहुल पर हमला: भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक खत्म होने के बाद गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने 3:00 बजे प्रेस वार्ता आयोजित की थी. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ने जमकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. भाजपा प्रदेश प्रभारी ने आदिवासी मुद्दों को लेकर कहा "भाजपा हमेशा से आदिवासियों के साथ रही .है अभी भी हमारा एससी मोर्चा लगातार आदिवासी वनवासियों के बीच जाकर उन्हें यकीन दिला रहा है कि भाजपा उनके साथ खड़ी है और सरकार जो भी उनके साथ गलत कर रही है भाजपा उसका पुरजोर विरोध करेगी" .