छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बीजेपी सह-प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन बोले-बघेल सरकार बेकार - बीजेपी सह-प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का तीन साल (Three years of Bhupesh Sarkar) पूरा होने पर बीजेपी ने टारगेट पर लिया है. रायपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी नेताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (Congress government of Chhattisgarh) को नकारा और निकम्मा बताया. बीजेपी सह-प्रदेश प्रभारी (BJP co-state in-charge) ने कहा कि भूपेश बघेल रोनू मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं.

BJP state in-charge targeted Bhupesh Baghel
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना

By

Published : Dec 17, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:53 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का तीन साल (Three years of Bhupesh Sarkar) पूरा होने पर बीजेपी ने टारगेट पर लिया है. रायपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी नेताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को नकारा और निकम्मा बताया. बीजेपी सह-प्रदेश प्रभारी (BJP co-state in-charge) और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार को निकम्मा और नकारेपन के लिए जाना जाता है.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना

जनता के साथ किया गया विश्वासघात

बीजेपी सह-प्रदेश प्रभारी (BJP co-state in-charge) नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. भूपेश बघेल रोनू मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं. छत्तीसगढ़ की बदहाल स्थिति है. एक ओर जहां देश का इंफ्रास्ट्रक्चर आगे बढ़ रहा है. दूसरे राज्य विकास के पथ पर हैं तो छत्तीसगढ़ दिनों दिन बदहाली की सीढ़ी तय कर रहा है. नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनता ठगी महसूस कर रही है. रमन सिंह के कार्यकाल की स्थिति को भी बदहाली में ला दिया है.

भूपेश बघेल के तीन साल के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर कितना हुआ काम?

छत्तीसगढ़ सरकार फेल

बीजेपी सह-प्रदेश प्रभारी (BJP co-state in-charge) नितिन नवीन ने कहा कि जिन-जिन विषयों पर काम करके राज्य आगे बढ़ रहे हैं, उन मोर्चों पर छत्तीसगढ़ सरकार फेल (chhattisgarh government failed) है. कहा कि हमारी सरकार कर्ज लेकर काम करती थी. पुलिया, तालाब बनते थे. कांग्रेस सरकार ने तीन साल में 51 हजार करोड़ कर्ज लिया. जनता हर मिनट, हर घंटा कर्ज में डूब रही है. यह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता को बदहाली की और ले जा रही है.

Birgaon urban body election 2021: बिरगांव की जनता जनार्दन को चाहिए विकास वाली पार्टी

राज्यांश बढ़ाने के बाद भी बदहाली

नितिन नवीन ने कहा कि हमने राज्यांश तो बढ़ाया. राज्यों को इसके विकास में सीधा लाभ मिला. फिर भी आप रो रहे हैं. अगर आप काम नहीं कर पा रहे हैं. संकल्प पूरा नहीं कर रहे हैं तो इस्तीफा दीजिए. दूसरी सरकारें लोगों की नीड को पूरा करेंगी. पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने गरीबों का आशियाना छीना है.

अपराधियों के संरक्षण का आरोप

बीजेपी सह-प्रदेश प्रभारी (BJP co-state in-charge) ने कहा कि केवल पत्र लिखने से ही सरकार का कार्य हो गया, यह नहीं चलेगा. आरोपियों, भ्रष्टाचारियों, घोटाला करने वालों को सरकार पनाह दे रही है. छतीसगढ को अमन और शांति के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां भी सांप्रदायिक विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है. इधर, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि भूपेश बघेल उस यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं जहां झूठ बोलना सिखाया जाता है. लोगों को भ्रमित करने का काम यह सरकार कर रही है.

रमन सिंह की सरकार में पिछले 15 सालों में कभी बोरे की समस्या नहीं आई लेकिन यह सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है. इस सरकार ने ती साल के कार्यकाल में एक भी स्कूल नहीं खोले. शिक्षा व्यवस्था बिगाड़ कर सिर्फ स्वामी आत्मानंद स्कूल की वाहवाही बटोर रहे हैं. राष्ट्रपति के दत्तक कोरबा पंडो जनजाति मानी जाती है लेकिन उनके दत्तक पुत्रों को भी सरकार नहीं बचा पाई. मंत्रियों की बोल एक दूसरे पर ही आरोप लगाते हैं. सरकार बोलती है कि वक्त है बदलाव का लेकिन जनता बोल रही है वक्त है पछताव का.

Last Updated : Dec 17, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details