रायपुर: सर्व आदिवासी समाज 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आज से प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने जा रहा है. शनिवार को बस्तर, सरगुजा व दुर्ग के संभाग में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया जायेगा. 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ग्राम संपर्क अभियान चलाकर जनजाति समाज के द्वारा आरक्षण में किए गए कमी को बढ़ाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मध्य बस्तर और सरगुजा संभाग की कांग्रेस के जनजाति विधायकों के निवास कार्यालय में प्रदर्शन करके घेराव किया जाएगा. दीपावली के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ब्लॉक स्तर पर बाइक रैली निकालेगी. आदिवासी समाज का कहना है कि जब तक 32 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. Tribal movement for reservation in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का चक्काजाम - protest regarding reservation in Chhattisgarh
BJP Scheduled Tribe Morcha protest : छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा आज से चक्काजाम कर रही है. आज बस्तर सरगुजा और दुर्ग में चक्काजाम किया जाएगा. आरक्षण को लेकर रायपुर में सर्व आदिवासी समाज एक बड़ी बैठक कर रहा है. जिसमें मंत्री प्रेम साय टेकाम भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि" सरकार आदिवासी समाज के साथ है. हम आरक्षण के पक्षधर हैं. समाज के लोगों से चर्चा होगी."protest regarding reservation in Chhattisgarh
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का चक्काजाम: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने बताया "अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण सहित अन्य संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु बस्तर,सरगुजा और दुर्ग संभाग में 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया जायेगा. बीते दिनों प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी के चलते आदिवासियों का 32% आरक्षण छीनकर 20% कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां किसी समुदाय से उनका आरक्षण छीना गया हो. छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की हितों पर लगातार कैंची चला रही है.इसके कुछ ही दिन बाद ही बस्तर, सरगुजा और बिलापुर में तीसरी और चौथी श्रेणी की नौकरियों में जो स्थानीय आरक्षण रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2012 से देना शुरू किया गया था उसे भी छीनने का आदेश इस भूपेश सरकार ने जारी कर दिया है. इससे पूर्व जनजाति वर्ग के सरकारी कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण के अधिकार को भी भूपेश बघेल सरकार ने खत्म कर दिया है. "protest regarding reservation in Chhattisgarh
32 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने की मांग: विकास मरकाम ने बताया "पहले चरण में इसका आयोजन बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में नारायणपुर चौक पर भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री लता उसेंडी और महेश गागड़ा, विक्रम उसेंडी, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम के नेतृत्व में, सरगुजा संभाग में अंबिकापुर के बिलासपुर चौक पर नंदकुमार साय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलभान सिंह, प्रबोध मिंज, सिद्धनाथ पैंकरा, विजयनाथ सिंह,रामलखन सिंह पैंकरा तथा सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में और दुर्ग संभाग में राजनांदगांव के छुरिया मोड़ चिचोला में सांसद मोहन मंडावी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह, एम. डी. ठाकुर, संजीव शाह, आर. के. राय, और देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम किया जाएगा. अगर फिर भी बहरी सरकार आदिवासियों के आरक्षण सहित अन्य सभी संवैधानिक अधिकारों पर ठोस उपाय नहीं करती तो पूरे प्रदेश भर में चक्का जाम किया जायेगा. "