रायपुर:भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया. बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे के एकात्म परिषर में सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके फोटो पर माल्यार्पण किया. इस दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय भी उपस्थित रहे.
रायपुर: खारुन में पानी बढ़ने के साथ सेल्फी का बढ़ा क्रेज, खतरे में डाल रहे जान
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है. इस अवसर पर सभी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय में उपस्थित हुए जहां एकात्म परिसर में सभी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया. इस दौरान वहां उपस्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नन्दकुमार साय ने कहा कि 'डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान शिक्षाविद्, चिंतक, विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे.' नंदकुमार साय ने शारदा चौक पर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.