छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर : बीजेपी ने जारी की 5 लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट, इन्हें मिला टिकट - बीजेपी ने प्रत्याशियों का एलान किया

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.

बीजेपी

By

Published : Mar 21, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 1:20 PM IST

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लोकसभा प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 5प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.

बीजेपी ने बस्तर से बैदूराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं सरगुजा से रेणुका सिंहको बीजेपी का टिकट दिया गया है, तोकांकेर से मोहन मंडावीबीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावारायगढ़ से गोमती साय को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहींजांजगीर से गुहाराम अजगले पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.

बाकि के 6 प्रत्याशियों के नामों का एलान बीजेपी 23 मार्च को करेगी. 23 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, बैठक के बाद ही बीजेपी छत्तीसगढ़ के 6 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.इस बार बीजेपी ने सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं और सभी 11 सीटों पर नए प्रत्याशियों को उतारने का एलान किया है.

बता दें कि, कांग्रेस ने 16 मार्च को उम्मीदवारों की चौथी सूची में छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया था. पार्टी ने सरगुजा से खेलसाय सिंह, रायगढ़ के लालजीत सिंह राठिया, जांजगीर चांपा से रवि भारद्वाज, बस्तर के दीपक बैज और कांकेर से बिरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Mar 22, 2019, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details