रायपुर:छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.भाजपा में भी रणनीतियों का दौर शुरू हो चुका है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री लगातार छत्तीसगढ़ दौरा कर पार्टी पदाधिकारी , जिला अध्यक्षों और मोर्चा की बैठक ले रहे हैं. इसी कड़ी में 9 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP nadda) भी रायपुर आ रहे हैं. भाजपा ने जे.पी नड्डा के स्वागत की जोरदार तैयारी की है.
रायपुर में होगा बीजेपी का मेगा शो भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर की दोपहर रायपुर (JP nadda visits in Chhattisgarh) पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट में भाजपा के लगभग 3000 कार्यकर्ता जेपी नड्डा का भव्य स्वागत करेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से रायपुर भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर तक जेपी नड्डा की भव्य स्वागत की तैयारी की गई है.10000 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय एकात्म परिसर तक रोड शो निकालेंगे. 9 सितंबर को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रोड शो के लिए कार्यकर्ताओं को रायपुर बुलाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए रोड शो के दौरान 15 से 20 सामाजिक संगठनों के द्वारा मंच भी बनाए जाएंगे.जहां उनका स्वागत किया जाएगा.
रायपुर में निकलेगा बड़ा रोड शो : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के मौके पर रायपुर एयरपोर्ट से भाजपा रोड शो निकलते हुए तेलीबांधा, मरीन ड्राइव , घड़ी चौक होते हुए भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेंगे. भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तमाम नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे. साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेशभर से 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ता जुटने की अनुमान (BJP mega show in Raipur ) है.
कौन करेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की पूरी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दी गई है. इसके पहले भी हर घर तिरंगा अभियान और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रायपुर आगमन की पूरी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिस वजह से अभी से ही उन्हें हर कार्यक्रम में प्राथमिकता दी जा रही है.
कितने कार्यकर्ता जुटेंगे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जे.पी नड्डा का पहली बार छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है. 9 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. भाजपा द्वारा उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. जेपी नड्डा की उपस्थिति में रायपुर में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर की बैठक हमारी हो गई है. विधानसभा और मंडल स्तर की बैठकें लगातार चल रही हैं. निश्चित रूप से 9 सितंबर को रायपुर में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन में हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश स्तर के नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.