रायपुर : राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (CG BJP incharge D Purandeshwari) ने सीएम भूपेश बघेल से 3 सवाल पूछे. पुरंदेश्वरी ने कहा कि "भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपने जन घोषणापत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. अब तक कितने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला है ? भूपेश सरकार ने अब तक कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया ? भूपेश बघेल ने हर घर रोजगार देने का वादा किया था. कितने घरों तक रोजगार पहुंचाने में कामयाब रहे ? भूपेश बघेल श्वेत पत्र जारी करें. "
डी पुरंदेश्वरी ने सीएम पर कसा तंज, कहा भूपेश बघेल को श्राप है सच बोलेंगे तो सिर टुकड़ों में बंट जाएगा - डी पुरंदेश्वरी ने सीएम पर कसा तंज
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि यदि सीएम बघेल सच बोलेंगे तो उनके सिर के हजारों टुकड़े हो जाएंगे, ऐसा उन्हें श्राप है.
कांग्रेस का पुरंदेश्वरी के बयान पर पलटवार :भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबंध में दिये गये बयान को कांग्रेस ने अमानवीय बताया है.प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि " भाजपा प्रभारी के बयान से भाजपा की छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हार की बौखलाहट साफ दिखने लगी है. उनके बयानों ने असंवेदनशीलता और अमानवीयता की सारी सीमाओं को तोड़ दिया है. ऐसे अनिष्ट की कामना छत्तीसगढ़ में अपने दुश्मन के बारे में भी नहीं की जाती. यह आचरण और बयान छत्तीसगढ़ की संस्कृति के खिलाफ है.राजनैतिक विरोध, राजनैतिक बयानबाजी अपनी जगह है, मर्यादाओं में रहकर विरोध किया जाए उसका स्वागत है. लेकिन पुरंदेश्वरी अपने बयानों से संवेदना और सभ्यता की सारी मर्यादाओं को तार-तार कर रही है. इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल को थूक में बहा देने की बात कही थी. अब वे मुख्यमंत्री के सिर के हजार टुकड़े होने की कामना कर रही है. राजनैतिक रूप से विरोधी शत्रु नहीं होता सभ्य समाज में शत्रु के भी अनिष्ट की कामना को स्वीकार नहीं किया जाता.भाजपा प्रभारी को अपने इस अभद्र और बर्बर बयान के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिये"