छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में आज से बीजेपी की 'किसान महापंचायत', केंद्रीय कृषि कानूनों पर फैले भ्रम को किया जाएगा दूर - रायगढ़ में किसान महापंचायत

छत्तीसगढ़ में बीजेपी आज से किसान महापंचायत करने जा रही है. केंद्र के नए कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत लगाएंगे, जहां खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की जानकारी भी ली जाएगी. साथ ही किसानों और लोगों को केंद्र के कृषि कानूनों से संबंधित जानकारी देकर उनके भ्रम को दूर किया जाएगा.

bjp-kisan-mahapanchayat-organized-in-chhattisgarh-today
बीजेपी की बैठक

By

Published : Dec 15, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:53 AM IST

रायपुर:प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज से बीजेपी किसान महापंचायत करने जा रही है. सबसे पहले रायगढ़ में महापंचायत होगी. दुर्ग और रायपुर में भी किसानों की महापंचायत लगेगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि विपक्ष किसानों के लिए लाए गए केंद्र के कृषि बिल पर देश को भ्रमित कर रहा है. आज से धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत लगाई जाएगी. खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की जानकारी भी ली जाएगी. साथ ही किसानों और लोगों को केंद्र के कृषि कानूनों से संबंधित जानकारी देकर उनके भ्रम को दूर किया जाएगा.

पढ़ें- किसानों के आंदोलन में टुकड़े-टुकड़े गैंग के पोस्टर क्यों हैं, ये समझने की जरूरत: बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी ने सोमवार को पूरे प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया था. इसमें राजधानी की कमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल को सौंपी गई थी. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आंदोलन तो किसानों का है, लेकिन पर्दे के पीछे कोई और है. टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों के पोस्टर किस तरफ इशारा करते हैं, इस बात को समझने की जरूरत है. बृजमोहन अग्रवाल ने कृषि कानून के फायदे गिनाते हुए कहा कि किसानों को मंच देने के लिए कृषि कानून लाया गया है. MSP को समाप्त करने की बात केंद्र सरकार ने कभी नहीं कही. उन्होंने कहा कि सरकार से बातचीत के बाद भी यह आंदोलन चलना समझ से बाहर है. दरअसल, आंदोलन में ऐसे तत्व शामिल हैं, जो देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं.

'आंदोलन में किसान नहीं बिचौलिए'

कवर्धा में सांसद विजय बघेल का कहना है कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुंडों और माफिया से जुड़े लोग शामिल हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को कम्युनिस्ट मानसिकता का किसान नेता बताया है. हरियाणा, पंजाब के किसान अपने खेत में काम कर रहे हैं, न की कृषि कानून के विरोध में बैठे हुए हैं. पंजाब में 48 हजार बिचौलिए हैं. यहां मौजूद अधिकतर प्रदर्शनकारियों में ऐसे ही लोग शामिल हैं.

'बस्तर के किसान कर रहे कृषि कानून का समर्थन'

जगदलपुर में पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के फसल का उचित दाम दिलाने और बिचौलियों को हटाने के लिए यह कानून ला रही है. केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेसियों का कहना है कि फसल पर MSP खत्म हो जाएगी. जबकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. बल्कि केंद्र सरकार किसानों के फायदे के लिए यह कानून ला रही है. जिससे किसान अपनी फसल को बिना टोकन कटाए आसानी से बेच सकेंगे. बस्तर के किसान इस कानून का समर्थन कर रहे हैं.

जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे जेपी नड्डा

छत्तीसगढ़ की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे के बाद बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है. उनके दौरे के बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details