रायपुर :साल 2023 में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 2023 के विधानसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जिसे देखते हुए बीजेपी अपने युवा नेतृत्व को मजबूत करने में जुटी है. बेरोजगारी दर , बेरोजगारी भत्ता , प्रदेश में बढ़ते अपराध जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अगले महीने रायपुर में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही (BJYM will perform in Chhattisgarh) है. भाजयुमो के अगले महीने होने वाले प्रदर्शन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष "तेजस्वी सूर्या" भी शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे.
क्यों हो रहा बड़ा प्रदर्शन :भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया " राज्य सरकार जिस तरह युवाओं के साथ भेदभाव कर रही है. रोजगार का वादा कर रोजगार ना देना , प्रदेश में लगातार अपराध का बढ़ना , चाकूबाजी , लूट , साइबर फ्रॉड जैसे अन्य मामले लगातार प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 10 जून से 15 जून के बीच रायपुर में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है."
प्रदर्शन में कौन-कौन होगा शामिल :भारतीय जनता युवा मोर्चा इस प्रदर्शन की तैयारी पिछले 2 महीने से कर रही है. अगले महीने होने वाले प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष "तेजस्वी सूर्या" भी शामिल (BJYM National President Tejashwi Surya) होंगे. हालांकि अभी तक उनके आने का डेट फाइनल नहीं हो पाया है. अगले महीने होने वाले बड़े आंदोलन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सभी संभागों में बैठकर कर रही है और युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है.