छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में यूथ ब्रिगेड को चार्ज कर रही है बीजेपी, जानिए कितना होगा असर ? - कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की रणनीति

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में भाजयुमो सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने वाली (BJYM will perform in Chhattisgarh) है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारियां जोरों पर है.

छत्तीसगढ़ में यूथ ब्रिगेड को चार्ज कर रही है बीजेपी

By

Published : May 25, 2022, 4:34 PM IST

रायपुर :साल 2023 में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 2023 के विधानसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जिसे देखते हुए बीजेपी अपने युवा नेतृत्व को मजबूत करने में जुटी है. बेरोजगारी दर , बेरोजगारी भत्ता , प्रदेश में बढ़ते अपराध जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अगले महीने रायपुर में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही (BJYM will perform in Chhattisgarh) है. भाजयुमो के अगले महीने होने वाले प्रदर्शन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष "तेजस्वी सूर्या" भी शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे.

क्यों हो रहा बड़ा प्रदर्शन :भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया " राज्य सरकार जिस तरह युवाओं के साथ भेदभाव कर रही है. रोजगार का वादा कर रोजगार ना देना , प्रदेश में लगातार अपराध का बढ़ना , चाकूबाजी , लूट , साइबर फ्रॉड जैसे अन्य मामले लगातार प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 10 जून से 15 जून के बीच रायपुर में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है."



प्रदर्शन में कौन-कौन होगा शामिल :भारतीय जनता युवा मोर्चा इस प्रदर्शन की तैयारी पिछले 2 महीने से कर रही है. अगले महीने होने वाले प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष "तेजस्वी सूर्या" भी शामिल (BJYM National President Tejashwi Surya) होंगे. हालांकि अभी तक उनके आने का डेट फाइनल नहीं हो पाया है. अगले महीने होने वाले बड़े आंदोलन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सभी संभागों में बैठकर कर रही है और युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है.



क्यों युवाओं को जोड़ रही बीजेपी :2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो ने 1 बूथ 20 यूथ के नाम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. प्रदेशभर में बीजेपी के 24 हजार बूथ हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी यूथ पर फोकस ज्यादा कर रही है इस वजह से हर बूथ में बीजेपी 20 ऐसे युवा की टीम बना रही है जो आने वाले चुनाव में बूथ में भाजपा के लिए माहौल बनाने का काम (BJP strategy against Congress) करेगी.

कितना होगा असर :बीजेपी वन बूथ 20 यूथ के नाम से चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेशभर में 4 लाख 50 हजार से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं की फौज खड़ा करने की कोशिश कर रही है.इसके साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को साइबर विस्तारक का काम भी सौंपा गया है. जिसके तहत अपने बूथ के पूरे डिटेल भी भाजपा युवा मोर्चा के पास रहेंगे जो कि आने वाले चुनाव में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.

ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में भाजयुमो ने कसी सरकार के खिलाफ कमर जानिए क्या है प्लान ?

कैसी चल रही तैयारी :21 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जगदलपुर संभाग में बैठक की थी. बैठक को पूर्व मंत्री लता उसेंडी , जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने संबोधित किया था. वहीं सोमवार को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रायपुर संभाग की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी आलोक ढंगस , भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू मौजूद थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details