रायपुर: राजधानी में बढ़ रहे अवैध कब्जे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल ने जोन 4 कार्यालय का घेराव (BJP councilor party gheraoed zone office raipur )किया. इस दौरान महापौर और सभापति के साथ नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. विरोध प्रदर्शन में बैठे नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि 'महापौर एजाज ढेबर के जोन और सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में कबीर पंथ के आस्था के प्रतीक प्रकाश मुनि साहेब के घर के बाजू में 5 फीट की गली को कब्जा कर लिया गया है. निगम प्रशासन सोया हुआ है. मुनि साहेब ने जब इसका विरोध किया तब जाकर निगम के अधिकारियों ने सुध ली.
भाजपा पार्षद दल ने रायपुर के जोन कार्यालय का घेराव किया, जानिए क्यों
BJP councilor party gheraoed zone office raipur : कबीरपंथी गुरु प्रकाश मुनि साहेब के घर की जमीन हड़पने के मामले में भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के जोन 4 कार्यालय का घेराव किया.
महापौर सभापति के क्षेत्र का ये हाल है तो रायपुर शहर का क्या हाल होगा
मीनल चौबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जब महापौर के जोन और सभापति के वार्ड में इस तरह की घटनाएं हो रही है. तो रायपुर शहर में हो रहे अवैध निर्माण के कामों में कौन रोक लगा पाएगा. हमारा आरोप है कि अवैध कब्जा करने वाले लोगों को महापौर का संरक्षण मिला हुआ है. इसलिए पूरे शहर में अवैध निर्माण हो रहा है. उन पर नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. अगर रायपुर शहर को बचाना है तो हमें इस कार्रवाई में आगे आना चाहिए. अवैध निर्माण का पुरजोर विरोध होना चाहिए. आज हम सांकेतिक रूप से जोन 4 कार्यालय प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि बाकी जोन वाले भी सुधर जाएं.